लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन पिछले 3 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन के करीबी लोगों ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि मंगलवार देर शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन कर राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे व योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन से बात की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फोन करके लालजी टंडन के स्वास्थ्य का हाल जाना. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित कई अन्य बड़े नेताओं ने राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुभाष भगत विशेष विमान से लखनऊ के मेदांता अस्पताल आए. यहां उन्होंने लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
लालजी टंडन के करीबियों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मंत्री आशुतोष टंडन को फोन करके उनके पिता लालजी टंडन की कुशलक्षेम पूछी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई अन्य नेताओं ने लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए फोन किया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया