लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शासन के कामकाज में पारदर्शिता लाने को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. लंबे समय से विभागों में एक ही पटल पर काम करने वाले समूह ग के कर्मचारियों का पटल व क्षेत्र बदलने का आदेश दिया गया है.
तमाम ऐसे विभाग हैं, जहां कर्मचारी जुगाड़ से मलाईदार पदों पर काम करते रहे हैं. इसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्र ने समूह ग के कर्मचारियों का प्रत्येक 3 वर्ष पर पटल व क्षेत्र परिवर्तन किए जाने के संबंध में शासनादेश जारी किया है.
चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र ने जारी शासनादेश में कहा है कि 3 साल से एक ही स्थान पर काम करने वाले कर्मचारियों के तत्काल तबादले किए जाएं. कर्मचारियों के पटल परिवर्तन के साथ ही क्षेत्र परिवर्तन भी इस शासनादेश के माध्यम से किया जाएगा. चीफ सेक्रेटरी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष को यह शासनादेश जारी किया है.
30 जून तक समूह ग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के तबादले करने की बात कही गई है. 3 वर्ष से अधिक कोई भी कर्मचारी एक स्थान पर एक ही पटल पर काम नहीं कर पाएगा. विशेष परिस्थितियों में कर्मचारियों को छूट दिए जाने को लेकर सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप