ETV Bharat / state

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व मनाने की तैयारियां शुरू - श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व

सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रकाश पर्व भव्य रूप से चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लाॅन में 1 मई को मनाया जायेगा. वहीं गुरुद्वारा नाका में चौपहरा समागम हुआ.

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वां प्रकाश पर्व
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वां प्रकाश पर्व
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:42 PM IST

लखनऊ: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाने की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. तैयारियों को लेकर बैठकें हो रही हैं और कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. प्रकाश पर्व भव्य रूप से चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लाॅन में 1 मई को मनाया जायेगा. वहीं गुरुद्वारा नाका में चौपहरा समागम हुआ.

गुरुद्वारा सचिव ने दी जानकारी

यहियागंज गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज और गुरुद्वारा मानसरोवर की संयुक्त कमेटी के तत्वावधान में 400वां श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व 1 मई को चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लाॅन में श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा .

22 अप्रैल से 2 मई तक होगें कार्यक्रम

गुरुद्वारा सचिव हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह एवं संपूर्ण सिंह बग्गा के नेतृत्व में 22 अप्रैल से 2 मई तक लखनऊ के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में विशेष आयोजन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संपूर्ण समागम की तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम के लिए बाल संग्रहालय में वातानुकूलित पंडाल बनाया जा रहा है. समागम में विश्वविख्यात रागी जत्थे एवं प्रचारकों को आमंत्रित किया गया है, एवं साथ ही एयर कूल्ड लंगर का पंडाल बनाया जा रहा है.

विश्व विख्यात रागी भाई के जत्थे आयेंगे

इस अवसर पर विश्व विख्यात भाई गगनदीप सिंह श्री गंगानगर वाले, भाई जसबीर सिंह पौंटा साहिब वाले, भाई शौकीन सिंह जी श्री दरबार साहब, से भाई दविंदर सिंह सोढ़ी एवं ज्ञानी किशन सिंह जी विशेष रुप से पधार रहे हैं.

ये है कार्यक्रम

  • इस क्रम में 22 तारीख को प्रातः 8:30 बजे गुरुद्वारा यहियागंज में 400 सहज पाठों की समाप्ति होगी.
  • 23 अप्रैल शाम को शिव शांति आश्रम में विशेष दीवान सजाया जाएगा.
  • 25 अप्रैल को एक विशाल जागृति यात्रा गुरुद्वारा मानसरोवर से चलकर आलमबाग चारबाग नाका होती हुई रकाबगंज के रास्ते गुरुद्वारा यहियागंज पहुंचेगी.
  • 29 तारीख को शाम गुरुद्वारा आलमबाग में कवि दरबार होगा .
  • 30 अप्रैल शाम को गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीए कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया जाएगा
  • 1 मई को मुख्य आयोजन बाल संग्रहालय चारबाग में होगा.
  • 1 मई को मुख्य आयोजन प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चारबाग स्थित बाल संग्रहालय में होगा.
  • शाम को 8:00 बजे से देर रात तक गुरुद्वारा यहियागंज मे दीवान सजाया जाएगा .
  • 2 तारीख को प्रातः से दोपहर तक गुरुद्वारा चंदरनगर में दीवान सजाया जाएगा.
  • शाम को 8:00 बजे बाल संग्रहालय में लाइट एवं साउंड शो होगा.

    गुरुद्वारा नाका में हुआ चौपहरा समागम

    सिमरन साधना परिवार संस्था की ओर से श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा ,नाका हिन्डोला शाम 6 बजे तक चौपहरा (चौथे पहर में किये जाने वाले पाठ) समागम का आयोजन किया गया, जिसमें समूह संगत द्वारा जपु जी साहिब श्री सुखमनी साहिब, चौपाई साहिब का पाठ एवं संस्था के बच्चों ने शबद कीर्तन 'मेरा सुन्दर स्वामी जी हऊ चरन कमल पग छारा' गायन एवं वाहिगुरु- वाहिगुरु का नाम सिमरन द्वारा समूह संगत को निहाल कर दिया. ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने गुरू महाराज जी के चरणों में सभी के भले की अरदास की. कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया .

    दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स.राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने शबद कीर्तन गायन करने वाले बच्चों की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया. उसके उपरान्त आलू पूड़ी का लंगर वितरित किया गया.

लखनऊ: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाने की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. तैयारियों को लेकर बैठकें हो रही हैं और कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. प्रकाश पर्व भव्य रूप से चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लाॅन में 1 मई को मनाया जायेगा. वहीं गुरुद्वारा नाका में चौपहरा समागम हुआ.

गुरुद्वारा सचिव ने दी जानकारी

यहियागंज गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज और गुरुद्वारा मानसरोवर की संयुक्त कमेटी के तत्वावधान में 400वां श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व 1 मई को चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लाॅन में श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा .

22 अप्रैल से 2 मई तक होगें कार्यक्रम

गुरुद्वारा सचिव हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह एवं संपूर्ण सिंह बग्गा के नेतृत्व में 22 अप्रैल से 2 मई तक लखनऊ के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में विशेष आयोजन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संपूर्ण समागम की तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम के लिए बाल संग्रहालय में वातानुकूलित पंडाल बनाया जा रहा है. समागम में विश्वविख्यात रागी जत्थे एवं प्रचारकों को आमंत्रित किया गया है, एवं साथ ही एयर कूल्ड लंगर का पंडाल बनाया जा रहा है.

विश्व विख्यात रागी भाई के जत्थे आयेंगे

इस अवसर पर विश्व विख्यात भाई गगनदीप सिंह श्री गंगानगर वाले, भाई जसबीर सिंह पौंटा साहिब वाले, भाई शौकीन सिंह जी श्री दरबार साहब, से भाई दविंदर सिंह सोढ़ी एवं ज्ञानी किशन सिंह जी विशेष रुप से पधार रहे हैं.

ये है कार्यक्रम

  • इस क्रम में 22 तारीख को प्रातः 8:30 बजे गुरुद्वारा यहियागंज में 400 सहज पाठों की समाप्ति होगी.
  • 23 अप्रैल शाम को शिव शांति आश्रम में विशेष दीवान सजाया जाएगा.
  • 25 अप्रैल को एक विशाल जागृति यात्रा गुरुद्वारा मानसरोवर से चलकर आलमबाग चारबाग नाका होती हुई रकाबगंज के रास्ते गुरुद्वारा यहियागंज पहुंचेगी.
  • 29 तारीख को शाम गुरुद्वारा आलमबाग में कवि दरबार होगा .
  • 30 अप्रैल शाम को गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीए कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया जाएगा
  • 1 मई को मुख्य आयोजन बाल संग्रहालय चारबाग में होगा.
  • 1 मई को मुख्य आयोजन प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चारबाग स्थित बाल संग्रहालय में होगा.
  • शाम को 8:00 बजे से देर रात तक गुरुद्वारा यहियागंज मे दीवान सजाया जाएगा .
  • 2 तारीख को प्रातः से दोपहर तक गुरुद्वारा चंदरनगर में दीवान सजाया जाएगा.
  • शाम को 8:00 बजे बाल संग्रहालय में लाइट एवं साउंड शो होगा.

    गुरुद्वारा नाका में हुआ चौपहरा समागम

    सिमरन साधना परिवार संस्था की ओर से श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा ,नाका हिन्डोला शाम 6 बजे तक चौपहरा (चौथे पहर में किये जाने वाले पाठ) समागम का आयोजन किया गया, जिसमें समूह संगत द्वारा जपु जी साहिब श्री सुखमनी साहिब, चौपाई साहिब का पाठ एवं संस्था के बच्चों ने शबद कीर्तन 'मेरा सुन्दर स्वामी जी हऊ चरन कमल पग छारा' गायन एवं वाहिगुरु- वाहिगुरु का नाम सिमरन द्वारा समूह संगत को निहाल कर दिया. ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने गुरू महाराज जी के चरणों में सभी के भले की अरदास की. कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया .

    दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स.राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने शबद कीर्तन गायन करने वाले बच्चों की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया. उसके उपरान्त आलू पूड़ी का लंगर वितरित किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.