लखनऊ: इमाम हुसैन की शहादत के गम के महीने मोहर्रम का आगाज होने वाला है. मोहर्रम से पहले अदब की सरजमी लखनऊ में भी मोहर्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पहली मोहर्रम को बड़े इमामबाड़े से निकलकर छोटे इमामबाड़े जाने वाली 22 फिट ऊंची शाही जरी का निर्माण इन दिनों शाही कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. कोरोना काल के चलते इस वर्ष शाही कारीगरों को मोम की जरी तैयार करने के लिए महज एक महीने का वक्त मिला, जिसमें शाही कारीगरों का पूरा कुनबा इन दिनों जुटा हुआ है.
लखनऊ में मोहर्रम की तैयारियां शुरू, मोम की जरी बनाने में जुटे शाही कारीगर - इस्लामिक महीना मोहर्रम
राजधानी लखनऊ में मोहर्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शाही कारीगर मोम की जरी बनाने में जुटे हुए हैं.
लखनऊ: इमाम हुसैन की शहादत के गम के महीने मोहर्रम का आगाज होने वाला है. मोहर्रम से पहले अदब की सरजमी लखनऊ में भी मोहर्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पहली मोहर्रम को बड़े इमामबाड़े से निकलकर छोटे इमामबाड़े जाने वाली 22 फिट ऊंची शाही जरी का निर्माण इन दिनों शाही कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. कोरोना काल के चलते इस वर्ष शाही कारीगरों को मोम की जरी तैयार करने के लिए महज एक महीने का वक्त मिला, जिसमें शाही कारीगरों का पूरा कुनबा इन दिनों जुटा हुआ है.