लखनऊ : 'इंडिया गठबंधन' अब यूपी जैसे बड़े राज्य में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगा. जनवरी के पहले सप्ताह में राजधानी लखनऊ में गठबंधन की बैठक भी प्रस्तावित की गई है. सूत्र बताते हैं कि सपा, कांग्रेस, रालोद के बीच आपसी सामंजस्य के आधार पर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि कांग्रेस, सपा के कुछ नेताओं को भी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा सकती है. समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बताया कि 'इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अब जल्द ही राज्यों के स्तर पर सीट शेयरिंग फार्मूले पर बातचीत करते हुए तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. यह रणनीति इस प्रकार से बनाई गई है कि जहां जो दल मजबूत होगा वहां पर उसे तरजीह दी जाएगी. यूपी में सपा, कांग्रेस, रालोद के नेता आपस में राज्य स्तर पर बैठक करके चर्चा कर्तव्य हुए रणनीति बनाने का काम करेंगे.'
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/up-luc-01-sp-india-7200991_20122023130721_2012f_1703057841_672.jpg)
जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है बैठक : सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के साथ-साथ छोटे दलों के नेता जल्द ही बैठक करने वाले हैं. यह बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है. तब तक सपा, कांग्रेस, रालोद, अपना दल, आजाद समाज पार्टी अपनी-अपनी सीट को लेकर प्रत्याशी आदि पर मंथन करेंगे कि कौन किस सीट पर चुनाव अच्छा लड़ सकता है. लोकसभा चुनाव की नोटिफिकेशन मार्च में होने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियों को अभी से अंतिम रूप देने की कोशिश जारी है. समाजवादी पार्टी भले ही बदली हुई परिस्थितियों में कम सीटों पर लड़ने के लिए राजी हो रही हो, लेकिन मुख्य भूमिका में वही रहने वाली है. एक दिन पहले हुई 'इंडिया गठबंधन' की दिल्ली बैठक में यह सहमति बनी है कि सभी दलों की यह कोशिश रहेगी कि मजबूत प्रत्याशी होने पर ही किसी घटक दल के दावे को स्वीकार किया जाए. इस पर सभी दल अपने प्रत्याशी और सीटों को लेकर दावा पेश करेंगे. गठबंधन इंडिया की दिल्ली में हुई इस बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत राज्य स्तर पर ही होगी. इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस भी यूपी में सीटों के बंटवारे पर बातचीत के लिए अपना प्रतिनिधि नामित कर देगी. सपा और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तभी दखल देगा, जब कोई गतिरोध की स्थिति बनेगी. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी 50 सीट के आस पास तो कांग्रेस 15 से 20 सीट और अन्य दल 10 सीट पर मिलकर लड़ने की रणनीति पर चल रहे हैं. सीट बंटवारे पर आने वाले समय में सबके स्तर पर बातचीत करके रणनीति तैयार की जाएगी.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/up-luc-01-sp-india-7200991_20122023130721_2012f_1703057841_1038.jpg)
इंडिया गठबंधन की बैठक में हुई चर्चा : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि 'इंडिया गठबंधन की बैठक में चर्चा हुई है कि आने वाले समय में सीट शेयरिंग आदि विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही राज्य स्तर पर दल अपने-अपने स्तर से अन्य विषयों पर बातचीत करेंगे. सभी 80 सीटों पर गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराने का काम करेगी.'