लखनऊ: प्रदेश में लगभग चार हजार लेखपालों की भर्ती की तैयारी में शुरू हो गई है. राजस्व परिषद की तरफ से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से लेखपाल के रिक्त पदों के संबंधी सूचना मांगी गई थी. सभी जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार करीब चार हजार पद रिक्त हैं, जिनमें भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजा जाएगा.
प्रदेश में लेखपाल के लगभग 30 हजार पद सृजित हैं, जिनमें चार हजार पर भर्ती को लेकर प्रस्ताव भेजा जाना है. बताया गया कि पहले से ही आठ हजार पदों पर आयोग के स्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद जल्द ही नियुक्त प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द भर्तियां हो जाएं, जिससे राजस्व से जुड़े कामकाज में तेजी लाई जा सके. जहां पर पद खाली हैं, तो कामकाज बाधित हो रहा है. पद खाली होने की स्थिति में दूसरे लेखपालों को उनके स्थान का चार्ज दिया जाता है इससे खसरा खतौनी व अन्य रेवेन्यू से जुड़े दस्तावेज लेमे में लोगों को परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें-जॉब/ Vacancy: पंजाब नेशनल बैंक में बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
गौरतलब है कि इस समय प्रदेश के अधिकांश गांवों में घरौंदी बनाने का काम जारी है. इस काम में लेखपालों और कानूनगो आदि की भूमिका अहम होती है. लेखपालों के खाली पड़े पदों के कारण यह काम भी तेजी नहीं पकड़ पा रहा है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरौंदी योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत ग्रामीणों को गांवों में उनके आवासों की भूमि का दस्तावेज घरौंदी के रूप में दिया जाना है. इससे पहले ग्रामीणों के पर गांवों में अपने घर का कोई दस्तावेज नहीं होता था. इस कारण विवाद आदि होने पर कब्जे के आधार पर ही विवाद का निस्तारण किया जाता था.