लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद कक्षा छह से आठ तक 10 फरवरी से स्कूल खोले जाने को लेकर स्कूल संचालकों ने भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी कर ली हैं.
क्लासरूम में बैठेंगे मात्र 25 बच्चे
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए स्कूल संचालिका अंकिता शुक्ला ने बताया कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, उन्हें कंसर्न लेटर दे दिया है. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की बात की जाए तो लगभग 500 बच्चों में से 185 बच्चों के अभिभावकों ने कंसर्न लेटर दिया हुआ है. अगर बैठने की व्यवस्था की बात की जाए तो एक कमरे में 25 बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गई है. स्कूल में आने से पहले बच्चों के बैग व हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे.
दो पालियों में चलेंगी कक्षाएं
कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. वहीं बच्चों के अभिभावकों को भी बताया गया है कि बच्चे एक दूसरे से कोई भी चीज शेयर नहीं करेंगे. वहीं हम लोगों ने सभी क्लासेस को सैनिटाइजेशन कराना भी शुरू कर दिया है. ताकि किसी भी बच्चे के अभिभावकों को या बच्चों को कोई समस्या न हो सके. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कक्षाओं को भी दो पालियों में कराने का निर्णय लिया है. पहली पाली नौ से 12 और दूसरी पाली 12 से तीन बजे तक चलेगी. बाकी सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.