लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तरह से अंदरखाने के सियासी दांव-पेंच को मजबूत कर लेना चाहती है. प्रदेश के भीतर खामियों को दुरुस्त करने, सियासी समीकरण को मजबूत करने के लिए बीजेपी और संघ के बड़े पदाधिकारियों के बीच रविवार को एक बैठक हुई. सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होशबले और यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के साथ गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा शामिल थे.
अरविंद कुमार शर्मा को मिल सकता है बड़ा पद
एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है, उनको योगी सरकार में कोई बड़ा पद मिल सकता है.
कौन है अरविंद कुमार शर्मा?
गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं. नौकरशाह से राजनेता बने अरविंद कुमार शर्मा ने न केवल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काम किया, बल्कि प्रदेश के 21 अन्य पूर्वी यूपी जिलों में वह लगातार एक्टिव हैं. एके शर्मा को बीजेपी ने इसी साल एमएलसी बनाया है. वह प्रधानमंत्री कार्यालय और वाराणसी के बीच सेतु का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद से एके शर्मा लगातार वाराणसी में बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: आम के शौकीनों का इंतजार खत्म, पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना