लखनऊः सरोजनीनगर में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर से गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया. वहीं, एक अन्य हादसे में स्कूटी सवार नर्सिंग की छात्रा की मौत हो गई.
पारा के हंसखेड़ा डूडा कॉलोनी निवासी अरविंद विश्वकर्मा फैब्रिकेटर है. रात में वह माहेनालालगंज स्थित शादी समारोह में चार माह की गर्भवती पत्नी रजनी (30) के साथ शामिल होने गए थे. मोहनलागंज से अरविंद और रजनी कार से सरोजनीनगर के आजादनगर तक आए. यहां से दोनों बाइक से घर को चले. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से रजनी के गंभीर चोट आ गईं तो वहीं अरविंद मामूली रूप से घायल हो गया. दोनों को अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान रजनी की मौत हो गई जबकि अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नर्सिंग छात्रा की हादसे में मौत
आलमबाग के प्रेमनगर निवासी सरफराज अहमद टेलर हैं. सरफराज के मुताबिक बेटी आलिया एरा मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. मंगलवार शाम को वह कॉलेज से स्कूटी से घर लौट रही थी. शाम करीब चार बजे वह लालाबाग स्थित लालबाग पैलेसे मैरिज हॉल के पास पहुंची ही थी तभी तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई. एसीपी सुनील शर्मा के मुताबिक़ चौराहे व हादसे के आसपास लगे फुटेज से पुलिस वाहन की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video