ETV Bharat / state

लखनऊ में ट्रक की टक्कर से बाइक से गिरी गर्भवती महिला, कुचलकर दर्दनाक मौत - falling from bike after being hit by truck

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में बाइक (Pregnant woman dies in Lucknow) पर बैठी गर्भवती की ट्रक की टक्कर के बाद मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 6:19 PM IST

लखनऊ : लखनऊ-कानपुर हाइवे पर मंगलवार को सैनिक स्कूल के पास एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती सड़क पर गिर गई और ट्रक उसे रौंदते हुए गुजर गया. गर्भवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों के मुताबिक, इसी साल मई में ही अजय की रूबी से शादी हुई थी. पांच महीने बाद ही सड़क हादसे में रूबी की मौत हो गई. आंखों के सामने पत्नी की सांसें थमते देख अजय बदहवास हो गया. हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह अजय को संभाला, वहीं घटना के बाद भीड़ ने ट्रक चालक को दबोच लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में मृतका के पति को मामूली चोटें आई हैं.

पुलिस के मुताबिक, अवध बिहारी हाता, बुलाकी अड्डा निवासी अजय कश्यप पत्नी रूबी (26) के साथ बंथरा में एक प्लाॅट देखने बाइक से जा रहे थे. वह सैनिक स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि कानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दंपती छिटककर सड़क पर गिर गई, तभी ट्रक रूबी को रौंदते हुए निकल गया. अजय ने राहगीरों की मदद से रूबी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अजय ने बताया कि रूबी करीब साढ़े तीन महीने की गर्भवती थी.'

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, 'लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सैनिक स्कूल के पास ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती सड़क पर गिरी तो ट्रक उसे रौंदते हुए गुजर गया. गर्भवती की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में अलीगढ़ निवासी ट्रक चालक विनोद कुमार को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बाइक पर सवार थे 8 लोग, पिकअप से टक्कर में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें : Badaun road accident : पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे बन गए चार स्कूली बच्चों के लिए काल

लखनऊ : लखनऊ-कानपुर हाइवे पर मंगलवार को सैनिक स्कूल के पास एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती सड़क पर गिर गई और ट्रक उसे रौंदते हुए गुजर गया. गर्भवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों के मुताबिक, इसी साल मई में ही अजय की रूबी से शादी हुई थी. पांच महीने बाद ही सड़क हादसे में रूबी की मौत हो गई. आंखों के सामने पत्नी की सांसें थमते देख अजय बदहवास हो गया. हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह अजय को संभाला, वहीं घटना के बाद भीड़ ने ट्रक चालक को दबोच लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में मृतका के पति को मामूली चोटें आई हैं.

पुलिस के मुताबिक, अवध बिहारी हाता, बुलाकी अड्डा निवासी अजय कश्यप पत्नी रूबी (26) के साथ बंथरा में एक प्लाॅट देखने बाइक से जा रहे थे. वह सैनिक स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि कानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दंपती छिटककर सड़क पर गिर गई, तभी ट्रक रूबी को रौंदते हुए निकल गया. अजय ने राहगीरों की मदद से रूबी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अजय ने बताया कि रूबी करीब साढ़े तीन महीने की गर्भवती थी.'

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, 'लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सैनिक स्कूल के पास ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती सड़क पर गिरी तो ट्रक उसे रौंदते हुए गुजर गया. गर्भवती की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में अलीगढ़ निवासी ट्रक चालक विनोद कुमार को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बाइक पर सवार थे 8 लोग, पिकअप से टक्कर में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें : Badaun road accident : पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे बन गए चार स्कूली बच्चों के लिए काल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.