लखनऊ: पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सभी को जागरूक किया जा रहा है. लखनऊ में शुक्रवार को जुमे की नामाज़ के दौरान कोरोना वायरस को लेकर की गई धर्मगुरुओं की अपील का असर दिखाई दिया. इस दौरान शहर की बड़ी मस्जिदों की जगह घर के आस-पास की मस्जिदों में लोगों ने जुमे की नामाज़ अदा की. इमामबाड़ा स्तिथ शिया समाज की बड़ी मस्जिदों में से एक आसिफी मस्जिद पर नामाज नहीं हुई. इसके अलााव प्रदेश की अन्य मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के मौके पर देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दुआ मांगी गयी.
कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान
सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे को सूफियों का शहर कहा जाता है. शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को निजात दिलाने के लिए मस्जिदों में दुआएं मांगी गई. सबसे खास दुआ का इंतजाम खैराबाद स्थित बड़े मखदूम साहब की दरगाह पर किया गया था.
सीतापुर के मस्जिदों में जगह-जगह पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के स्टीकर लगाए गए थे और लोंगो को भीड़ लगाने से परहेज करने की सलाह दी जा रही थी. दरगाह के सज्जादानशीन नजमुल हसन उस्मानी उर्फ शोएब मियां ने बताया कि हमारे मुल्क के साथ पूरी दुनिया को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए दुआएं मांगी गई.
लखनऊ में दिखा धर्मगुरुओं की अपील का असर
लखनऊ में शुक्रवार को जुमे के मौके पर लोगों ने बड़ी मस्जिदों की जगह घर के आस-पास की मस्जिदों में लोगों ने जुमे की नामाज़ अदा की. इमामबाड़ा स्तिथ शिया समाज की बड़ी मस्जिदों में से एक आसिफी मस्जिद पर नामाज नहीं हुई. मौलाना कल्बे जवाद ने एक दिन पहले ही बयान जारो करते हुए दो सप्ताह के लिए आसिफी मस्जिद को बंद रखने का एलान किया था, जिसके चलते शिया समुदाय ने घरों और दूसरी मस्जिदों में जुमे की नामाज अदा की.
सरकार ने जारी की है एडवाइजरी
दुनिया के लिए खतरा बनती जा रही महामारी कोरोना से बचने के लिए सरकार ने कई एडवाइजरी जारी की है. साथ ही स्कूल, कॉलेज, जैसी तमाम सार्वजनिक जगहें बंद कर दी गईं हैं. वहीं मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारे जैसे धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ को रोकने के लिए धर्मगुरू लोगों से अपील कर रहे हैं
जुमे की नमाज में नमाजियों का किया गया सैनिटाइजिंग
उन्नाव जिले में कोरोना वायरस को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. शुक्रवार को जूमे की नमाज के लिए आने वाले नामाजियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सेनेटाइजर लगाया गया. कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस के बाहर आने वाले लोगों को सेनेटाइजर लगाया जा रहा है. वहीं एसपी खुद दफ्तर के बाहर लोगों को सेनेटाइजर लगाने के प्रति जागरूक करते नजर आएं. उन्नाव के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है, जिसमें 10 बेड हैं. एसपी विक्रान्तवीर ने बताया कि एहतियात के तौर पर खास सावधनियां बरती जा रही हैं.