ETV Bharat / state

यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे की नमाज, अमन और भाईचारे की मांगी गई दुआ - लखनऊ ईदगाह

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई. मस्जिदों से अकीदतमंदों ने देश में अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए दुआ मांगी. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए.

etv bharat
यूपी में शांतिपूर्वक अदा की गई जुमे की नमाज.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:18 AM IST

लखनऊ: दिल्ली में हिंसा थमने के बाद से ही देश भर में राजधानी के लिए अमन और चैन की दुआ का दौर शुरू हो गया. शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ में जहां कड़े बंदोबस्त किए गए. वहीं मस्जिदों से भी देश की सलामती और अमन की सदायें सुनाई दीं. जुमे की नमाज में लखनऊ ईदगाह में बड़े पैमाने पर लोगों ने नमाज के बाद मुल्क की हिफाजत और आपसी भाईचारे की सलामती की दुआ की. वहीं सहारनपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ में भी शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई.

राजधानी में मस्जिदों में मांगी गई अमन और चैन की दुआ.

राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज को देखते हुए सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्ता कड़ी रही. मस्जिदों में बड़े पैमाने पर पहुंचकर लोगों ने नमाज अदा की. लखनऊ ईदगाह में धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फ़िरंगी महली ने जुमे की नमाज अदा कराई. साथ ही नमाज के बाद दिल्ली के लिए विशेष दुआ की गई.

मुरादाबाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
मुरादाबाद: अलीगढ़ और उसके बाद दिल्ली में हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर नई व पुरानी कुछ वीडियो वायरल कर लोग माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. साथ ही जुमे की नमाज के बाद ईदगाह मैदान में पहुंचने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही. मजिस्ट्रेट और सीओ की टीम बनाकर उन्हें कई सेक्टरों में तैनात किया गया था. बरेली जोन से भी अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स बुलाई गई थी.

जानकारी देते मुरादाबाद के एसएसपी.

जुमे की नमाज के बाद अफसरों को खासतौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे. शांति व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास में अफसर जुट गए थे. जुमे की नमाज को देखते हुए शरारती तत्वों पर खास निगाह रखी गई. बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र मुरादाबाद में खुद कैंप किए हुए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आने वाली मारपीट व तोड़फोड़, आगजनी व बवाल की वीडियो वायरल करने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है.

बवाल और अफवाहों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई जुमे की नमाज
अलीगढ़: अफवाह और बवाल की आशंकाओं के बीच जुमे की नमाज सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. ऊपरकोट इलाके में स्थित जामा मस्जिद के बाहर और बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. इस दौरान खुफिया विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा. नमाज के समय जामा मस्जिद के ऊपर और संवेदनशील इलाकों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल, आरएएफ के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की थी.

जानकारी देते अलीगढ़ के एसएसपी.

एसएसपी मुनिराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बहुत अच्छे तरीके से सकुशल सभी जगह नमाज पढ़ा गया. जनपद में शांति है. सब अच्छे तरीके से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया उसके लिए हम लोग लगातार बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही वह लोग भी उठ जाएंगे.

शांतिपूर्ण तरीके से हुई नमाज
सहारनपुर: जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही. हाई अलर्ट के चलते सेक्टर स्कीम जनपद में लागू की गई है. नगर ही नहीं, कस्बे व देहात क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी ड्रोन कैमरे द्वारा नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते सहारनपुर के एसएसपी.

देवबंद से लेकर शहर तक की जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में नमाज के दौरान पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. कस्बे व देहात क्षेत्रों में लोगों के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर बैठकें भी की जा रही हैं, हालांकि देवबंद में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है, जिसके चलते इस जुमे को लेकर भी पुलिस किसी स्तर की लापरवाही से बचना चाहती है, जिसको देखते हुए जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

अदा की गई जुमे की नमाज
चंदौली: दिल्ली में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. दिल्ली हिंसा की घटना के बाद शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. इस दौरान जिले के दीनदयाल नगर सहित तमाम मस्जिदों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई थी.

चंदौली में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई जुमे की नमाज.
दरअसल, नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में भारी हिंसा देखने को मिली, जिसके मद्देनजर चंदौली पुलिस के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूरे दिन भ्रमण करते दिखाई दिए. इसके अलावा जिले भर के हर मस्जिदों और चौराहे पर पुलिस पीएसी के लोग पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे. ताकि किसी तरह की हिंसा न हो सके.

हाई अलर्ट पर रही ताजनगरी
आगरा: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ताजनगरी एक बार फिर अलर्ट पर है.आज जुमे के नमाज के दौरान जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था रखी गई. ताजनगरी में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशाशन पूरी तरह जुटा रहा. जुमे की नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है.एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार लगातार सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते आगरा के एसपी सिटी.

आगरा में सेक्टर स्कीम लागू करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.चिन्हित स्थानों पर पीएसी की तैनाती की गई थी. जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करवाने के लिए 108 चिन्हित स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई. नमाज सकुशल अदा होने के बाद भी इन क्षेत्रों में पुलिस बल को तैनात रखा गया. सभी खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हैं और शहर में घूम-घूम कर माहौल का अंदाजा लगा रही हैं. संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. साइबर सेल और लोकल इंटेलिजेंस लगातार सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्टों पर नजर रखे हुए है.

पुलिस के पहरे में हुई जुमे की नमाज़
उन्नाव: दिल्ली व अलीगढ़ की हिंसा के चलते पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते प्रदेश की पुलिस अलर्ट रही. उन्नाव पुलिस भी मस्जिदों की सुरक्षा को लेकर सुबह से ही मुस्तैद रही. जिले की प्रमुख जामा मस्जिद के अलावा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बांगरमऊ सफीपुर, व पुरवा की मस्जिदों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहां सीओ व एसडीएम को मौके पर रहकर निगरानी के निर्देश दिए गए.

उन्नाव में पुलिस के पहरे में अदा हुई जुमे की नमाज़.

अधिकारी सुबह से ही मस्जिदों के आसपास सक्रिय होकर सुरक्षा पर नजर बनाए रहे. दोपहर 2 बजे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं प्रशासन ने मस्जिदों व आसपास के एरिया की वीडियोग्राफी कराकर फुटेज सुरक्षित की है. सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शहर व जिले की प्रमुख जामा मस्जिद में सकुशल व शांति पूर्ण माहौल में नमाज सम्पन्न हुई है.कहीं भी कोई दिक्कत नही है और शहर में अमन चैन का माहौल है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: तय समय से पहले विधानसभा स्थगित, मुंह पर पट्टी बांधकर धरने पर बैठा विपक्ष

लखनऊ: दिल्ली में हिंसा थमने के बाद से ही देश भर में राजधानी के लिए अमन और चैन की दुआ का दौर शुरू हो गया. शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ में जहां कड़े बंदोबस्त किए गए. वहीं मस्जिदों से भी देश की सलामती और अमन की सदायें सुनाई दीं. जुमे की नमाज में लखनऊ ईदगाह में बड़े पैमाने पर लोगों ने नमाज के बाद मुल्क की हिफाजत और आपसी भाईचारे की सलामती की दुआ की. वहीं सहारनपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ में भी शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई.

राजधानी में मस्जिदों में मांगी गई अमन और चैन की दुआ.

राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज को देखते हुए सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्ता कड़ी रही. मस्जिदों में बड़े पैमाने पर पहुंचकर लोगों ने नमाज अदा की. लखनऊ ईदगाह में धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फ़िरंगी महली ने जुमे की नमाज अदा कराई. साथ ही नमाज के बाद दिल्ली के लिए विशेष दुआ की गई.

मुरादाबाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
मुरादाबाद: अलीगढ़ और उसके बाद दिल्ली में हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर नई व पुरानी कुछ वीडियो वायरल कर लोग माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. साथ ही जुमे की नमाज के बाद ईदगाह मैदान में पहुंचने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही. मजिस्ट्रेट और सीओ की टीम बनाकर उन्हें कई सेक्टरों में तैनात किया गया था. बरेली जोन से भी अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स बुलाई गई थी.

जानकारी देते मुरादाबाद के एसएसपी.

जुमे की नमाज के बाद अफसरों को खासतौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे. शांति व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास में अफसर जुट गए थे. जुमे की नमाज को देखते हुए शरारती तत्वों पर खास निगाह रखी गई. बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र मुरादाबाद में खुद कैंप किए हुए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आने वाली मारपीट व तोड़फोड़, आगजनी व बवाल की वीडियो वायरल करने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है.

बवाल और अफवाहों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई जुमे की नमाज
अलीगढ़: अफवाह और बवाल की आशंकाओं के बीच जुमे की नमाज सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. ऊपरकोट इलाके में स्थित जामा मस्जिद के बाहर और बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. इस दौरान खुफिया विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा. नमाज के समय जामा मस्जिद के ऊपर और संवेदनशील इलाकों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल, आरएएफ के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की थी.

जानकारी देते अलीगढ़ के एसएसपी.

एसएसपी मुनिराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बहुत अच्छे तरीके से सकुशल सभी जगह नमाज पढ़ा गया. जनपद में शांति है. सब अच्छे तरीके से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया उसके लिए हम लोग लगातार बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही वह लोग भी उठ जाएंगे.

शांतिपूर्ण तरीके से हुई नमाज
सहारनपुर: जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही. हाई अलर्ट के चलते सेक्टर स्कीम जनपद में लागू की गई है. नगर ही नहीं, कस्बे व देहात क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी ड्रोन कैमरे द्वारा नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते सहारनपुर के एसएसपी.

देवबंद से लेकर शहर तक की जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में नमाज के दौरान पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. कस्बे व देहात क्षेत्रों में लोगों के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर बैठकें भी की जा रही हैं, हालांकि देवबंद में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है, जिसके चलते इस जुमे को लेकर भी पुलिस किसी स्तर की लापरवाही से बचना चाहती है, जिसको देखते हुए जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

अदा की गई जुमे की नमाज
चंदौली: दिल्ली में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. दिल्ली हिंसा की घटना के बाद शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. इस दौरान जिले के दीनदयाल नगर सहित तमाम मस्जिदों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई थी.

चंदौली में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई जुमे की नमाज.
दरअसल, नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में भारी हिंसा देखने को मिली, जिसके मद्देनजर चंदौली पुलिस के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूरे दिन भ्रमण करते दिखाई दिए. इसके अलावा जिले भर के हर मस्जिदों और चौराहे पर पुलिस पीएसी के लोग पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे. ताकि किसी तरह की हिंसा न हो सके.

हाई अलर्ट पर रही ताजनगरी
आगरा: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ताजनगरी एक बार फिर अलर्ट पर है.आज जुमे के नमाज के दौरान जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था रखी गई. ताजनगरी में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशाशन पूरी तरह जुटा रहा. जुमे की नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है.एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार लगातार सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते आगरा के एसपी सिटी.

आगरा में सेक्टर स्कीम लागू करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.चिन्हित स्थानों पर पीएसी की तैनाती की गई थी. जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करवाने के लिए 108 चिन्हित स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई. नमाज सकुशल अदा होने के बाद भी इन क्षेत्रों में पुलिस बल को तैनात रखा गया. सभी खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हैं और शहर में घूम-घूम कर माहौल का अंदाजा लगा रही हैं. संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. साइबर सेल और लोकल इंटेलिजेंस लगातार सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्टों पर नजर रखे हुए है.

पुलिस के पहरे में हुई जुमे की नमाज़
उन्नाव: दिल्ली व अलीगढ़ की हिंसा के चलते पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते प्रदेश की पुलिस अलर्ट रही. उन्नाव पुलिस भी मस्जिदों की सुरक्षा को लेकर सुबह से ही मुस्तैद रही. जिले की प्रमुख जामा मस्जिद के अलावा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बांगरमऊ सफीपुर, व पुरवा की मस्जिदों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहां सीओ व एसडीएम को मौके पर रहकर निगरानी के निर्देश दिए गए.

उन्नाव में पुलिस के पहरे में अदा हुई जुमे की नमाज़.

अधिकारी सुबह से ही मस्जिदों के आसपास सक्रिय होकर सुरक्षा पर नजर बनाए रहे. दोपहर 2 बजे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं प्रशासन ने मस्जिदों व आसपास के एरिया की वीडियोग्राफी कराकर फुटेज सुरक्षित की है. सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शहर व जिले की प्रमुख जामा मस्जिद में सकुशल व शांति पूर्ण माहौल में नमाज सम्पन्न हुई है.कहीं भी कोई दिक्कत नही है और शहर में अमन चैन का माहौल है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: तय समय से पहले विधानसभा स्थगित, मुंह पर पट्टी बांधकर धरने पर बैठा विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.