लखनऊ: सोमवार 3 मई को सिख धर्म के 5वें गुरु श्री अर्जन देव साहिब का प्रकाश पर्व है. इस मौके पर राजधानी के यहियागंज स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कार्यक्रम का होगा ऑनलाइन प्रसारण
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन एवं प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार समस्त कार्यक्रम गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी एवं सेवादारों द्वारा संपन्न किए जायेंगे. उन्होंने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा.
मुसीबत में बने एक-दूसरे का सहारा
गुरुद्वारा के अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने कहा कि गुरु अर्जन देव जी का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शक हैं. जो हमें जिंदगी जीने का तरीका सिखाता है. मुसीबत के समय हमें एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए, गुरुवाणी ज्ञान ही हमारी सबसे बड़ी अमीरी है. हम सबको गुरुवाणी के साथ जुड़ना चाहिए और गुरु उपदेश को अपने जीवन में लाना चाहिए. उन्होंने सभी संगतो से घर में ही रहकर पाठ एवं स्मरण करने की और सरबत के भले के लिए अरदास करने की अपील की.