लखनऊ: राजधानी स्थित उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अजय त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. शनिवार को अजय त्रिपाठी ने शहर में विकास कार्यों को लेकर पद यात्रा निकाली. अजय त्रिपाठी का कहना है कि उत्तर विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर यह पद यात्रा निकाली गई है.
अजय त्रिपाठी का कहना है कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की जरूरत है. यहां लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं. हम क्षेत्रीय लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा गोमती नदी पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया. गोमती नदी पर पीपे वाले पुल की जगह स्थायी रूप से पुल का निर्माण हो. साथ ही गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण कर चौमुखी विकास कराया जाए. अजय त्रिपाठी का आरोप है कि स्थानीय विधायक लोगों के लिए काम न करके अपने कारोबार और व्यापार में लगे हुए हैं. क्षेत्र की समस्याओं पर गौर नहीं किया जा रहा है.