लखनऊ: एलयू ने सत्र (2019-2021) के बीएड थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की प्रैक्टिस इन टीचिंग की परीक्षा 24 मार्च से कराने का निर्णय लिया गया है. यह परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में ही आयोजित कराई जाएगी.
प्रैक्टिस इन टीचिंग की परीक्षा 24 मार्च से होगी शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के बीएड थर्ड सेमेस्टर सत्र (2019-21) के छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिस इन टीचिंग की परीक्षा 24 मार्च से कराने का निर्णय लिया गया है. यह परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में ही आयोजित कराई जाएगी. वहीं उन्होंने छात्रों के लिए यह भी सूचना जारी की है कि सभी छात्र 24 मार्च को सुबह 9:30 बजे सभी फाइलों के साथ विभाग में उपस्थित हो.
रसायन विज्ञान विभाग की डॉक्यूमेंट्री फिल्म हुई लॉन्च
वहीं सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने रसायन विज्ञान विभाग की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म लांच की है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म लगभग 13 मिनट लंबी थी जो कि रसायन विज्ञान विभाग की अवसंरचनात्मक सुविधाओं और उपलब्धि की मुख्य विशेषताओं को बताती है. इस वृत्तचित्र के शुभारंभ के दौरान विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे. डॉक्यूमेंट्री के सफल लॉन्च के बाद प्रोफेसर राय ने रसायन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अरुण सेठी के प्रयासों की प्रशंसा की. प्रोफेसर राय ने उपलब्धि के लिए रसायन विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षकों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के उठाए गए ये कदम
डॉक्यूमेंट्री के लांच के दौरान यह लोग रहे मौजूद
डॉक्यूमेंट्री के लॉन्च के दौरान प्रोफेसर पूनम टंडन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रोफेसर राकेश चंद्र डीन एकेडमिक्स, प्रोफेसर मोनिशा बनर्जी डीन रिसर्च और प्रोफेसर मनुका खन्ना डीन रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेल भी उपस्थित रहे.