लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 20 प्रांतीय पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. यह सभी अधिकारी डिप्टी एसपी रैंक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए हैं.
राजेश कुमार पांडेय उपसेनानायक 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ, अलका धर्मराज उप सेनानायक 41वीं वाहिनी PAC गाजियाबाद, प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाए गए हैं. बबिता सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, नितेश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद बनाया गया है. विभा सिंह अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना सहारनपुर, अलका भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, महेंद्र पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक EOW मुख्यालय लखनऊ, ज्ञानवती तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी बनाई गई हैं.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने दिया तोहफा, 1017 उप निरीक्षक बने इंस्पेक्टर
रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, अमित किशोर श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक बदायूं, रचना मिश्रा को सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी गोरखपुर, अमित कुमार नागर, राकेश कुमार मिश्रा व ब्रजेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है. गीतांजलि सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, जितेंद्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ACO, अमृता मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना, प्रवीण सिंह चौहान उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज और राहुल रूसिया अपर पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत