फर्रुखाबाद: जिले के पांचाल घाट पर बने श्मशान घाट के रजिस्टर पर नजर दौड़ाएंगे तो आपकी रूह कांप जाएंगी. पिछले एक सप्ताह में 24 से ज्यादा शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है. अब आलम ये है कि लोगों के अंतिम संस्कार के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. जिले में रोजाना कोरोना से लोगों की मौत हो रही है.
इसे भी पढ़ें:दोनों हाथों से लिखते हैं अलग-अलग भाषाएं, जानें कैसे सीखा ये हुनर
श्मशान घाट पर बरती जा रही लापरवाही
श्मशान घाट पर इस बीच लापरवाही भी देखने को मिल रही है. शवों के दाह संस्कार के बाद मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पीपीई किट को खुलेआम फेंक दिया जाता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. वहीं, नगर पालिका कर्मचारी रामकिशन ने बताया कि पीपीई किट को प्रशासन के आदेशानुसार नष्ट करके ही जाना चाहिए, लेकिन लोग ऐसा नहीं करते हैं.