ETV Bharat / state

तकनीक के आगे पस्त हो रहे बिजली चोर, ड्रोन में कैद हो रहीं चोरी की हरकतें, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 12:32 PM IST

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग तरह तरह की तरकीबें लगा रहा है. इस कड़ी में अब आधुनिक उपरकरणों का मदद ली जा रही है. ड्रोन कैमरे की मदद से विभागीय कर्मचारी बिजली चोरी रोकने के कवायद कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
ड्रोन में कैद हो रहीं चोरी की हरकतें, देखें वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग अब हाईटेक हो गया है. अब राजधानी में बिजली चोरी कर पाना बिल्कुल भी बिजली चोरों के लिए आसान नहीं रह गया है. विभाग "तू डाल डाल मैं पात पात" की तर्ज पर काम करने लगा है. विभाग अब उपभोक्ताओं की हरकत को ड्रोन उड़ाकर कैद कर रहा है. ड्रोन के जरिए अब तमाम ऐसे इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है. जहां पर बिजली विभाग की तरफ से संकरी गलियों के चलते सीढ़ी पहुंचा पाना मुश्किल होता है.




बता दें, लखनऊ की तमाम गलियों में दो पहिया वाहन नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे ही इलाकों में बिजली विभाग के लिए अभियान चलाना काफी मुश्किल भरा होता है. विभाग का मानना है कि इन इलाकों में जमकर बिजली चोरी होती है. क्योंकि यहां पर कनेक्शन काटने के लिए सीढ़ी भी नहीं पहुंचाई जा सकती है. इसी का फायदा बिजली चोर उठा रहे हैं और विभाग को जमकर चूना लगा रहे हैं. विभाग ने अब ऐसे इलाकों के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. यह टेक्नोलॉजी विभाग के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.

बिजली विभाग ने कुछ दिन पहले फैसला लिया था कि अब ऐसे इलाकों में ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पकड़ी जाएगी. सबसे पहले लखनऊ में मोहनलालगंज के जूनियर इंजीनियर ने बिजली चोरी पकड़ी थी. इसके बाद यह आइडिया विभाग को खूब रास आया. एक दिन पहले सआदतगंज इलाके में बिजली चोरों के खिलाफ इसी तकनीक का सहारा लिया गया. छत के ऊपर से गुपचुप तरीके से कटिया डालकर चोरी कर रहे उपभोक्ता की यह हरकत ड्रोन में कैद हो गई. इसके बाद अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को रंगे हाथ दबोच लिया. कई घरों में इसी तरह से बिजली चोरी की जा रही थी. ड्रोन ने सभी की पोल खोल दी. विभाग की तरफ से बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सआदतगंज में ड्रोन से बिजली चोरी की हरकत कैद होते देख एक उपभोक्ता अपनी छत पर लगभग लेटने की मुद्रा में कटिया हटाते हुए कैद हुआ है.

यह भी पढ़ें : नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ की प्रवेश परीक्षा की डेट बदली, जानिए कब होंगे एग्जाम

ड्रोन में कैद हो रहीं चोरी की हरकतें, देखें वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग अब हाईटेक हो गया है. अब राजधानी में बिजली चोरी कर पाना बिल्कुल भी बिजली चोरों के लिए आसान नहीं रह गया है. विभाग "तू डाल डाल मैं पात पात" की तर्ज पर काम करने लगा है. विभाग अब उपभोक्ताओं की हरकत को ड्रोन उड़ाकर कैद कर रहा है. ड्रोन के जरिए अब तमाम ऐसे इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है. जहां पर बिजली विभाग की तरफ से संकरी गलियों के चलते सीढ़ी पहुंचा पाना मुश्किल होता है.




बता दें, लखनऊ की तमाम गलियों में दो पहिया वाहन नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे ही इलाकों में बिजली विभाग के लिए अभियान चलाना काफी मुश्किल भरा होता है. विभाग का मानना है कि इन इलाकों में जमकर बिजली चोरी होती है. क्योंकि यहां पर कनेक्शन काटने के लिए सीढ़ी भी नहीं पहुंचाई जा सकती है. इसी का फायदा बिजली चोर उठा रहे हैं और विभाग को जमकर चूना लगा रहे हैं. विभाग ने अब ऐसे इलाकों के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. यह टेक्नोलॉजी विभाग के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.

बिजली विभाग ने कुछ दिन पहले फैसला लिया था कि अब ऐसे इलाकों में ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पकड़ी जाएगी. सबसे पहले लखनऊ में मोहनलालगंज के जूनियर इंजीनियर ने बिजली चोरी पकड़ी थी. इसके बाद यह आइडिया विभाग को खूब रास आया. एक दिन पहले सआदतगंज इलाके में बिजली चोरों के खिलाफ इसी तकनीक का सहारा लिया गया. छत के ऊपर से गुपचुप तरीके से कटिया डालकर चोरी कर रहे उपभोक्ता की यह हरकत ड्रोन में कैद हो गई. इसके बाद अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को रंगे हाथ दबोच लिया. कई घरों में इसी तरह से बिजली चोरी की जा रही थी. ड्रोन ने सभी की पोल खोल दी. विभाग की तरफ से बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सआदतगंज में ड्रोन से बिजली चोरी की हरकत कैद होते देख एक उपभोक्ता अपनी छत पर लगभग लेटने की मुद्रा में कटिया हटाते हुए कैद हुआ है.

यह भी पढ़ें : नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ की प्रवेश परीक्षा की डेट बदली, जानिए कब होंगे एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.