ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली विभाग में दलित और पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को मिले समान प्रतिनिधित्व - up power officers association

उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांग को फिर से दोहराते हुए एमडी के समक्ष रखा.

अभियंताओं को समान प्रतिनिधित्व देने की मांग
अभियंताओं को समान प्रतिनिधित्व देने की मांग
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:03 PM IST

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात दलित और पिछड़े वर्ग के अभियंताओं की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आगे आए. पदाधिकारियों ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांग को फिर से एमडी के समक्ष रखा.

एसोसिएशन ने कहा कि दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को बिजली विभाग में बड़े पदों पर तैनात नहीं किया जाता है. उन्हें समानता के अधिकार से वंचित किया जाता है. शहरी क्षेत्रों के बजाय उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती कर भेजा जाता है. इन सभी समस्याओं पर प्रबंध निदेशक ध्यान दें और उनका निराकरण कराने का प्रयास करें.

एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यवाहक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय पदाधिकारियों के सात सदस्यीय प्रतिनिधमंडल ने एमडी मध्यांचल से मुलाकात की. पूर्व में द्विपक्षीय वार्ता में लिए गए निर्णय को लागू कराने की मांग उठाई. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी विंग्स मानव संसाधन, अनुशासनात्मक विंग और सामग्री प्रबंध में समानता के आधार पर सभी को प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए. सभी अभियंताओं को बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए.

साथ ही 1992 बैच जो जल्द प्रमोट होने वाला है, उनके सभी मामले समय से निस्तारित किए जाएं. एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुलाकात के बाद प्रबंध निदेशक मध्यांचल सूर्यपाल गंगवार ने एसोशिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाएगा.

प्रबंध निदेशक से मुलाकात करने वालों में पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, मध्यांचल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, लेसा ट्रांसगोमती अध्यक्ष अजय कनौजिया, अवनीश और सचिव आनंद कनौजिया शामिल थे.

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात दलित और पिछड़े वर्ग के अभियंताओं की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आगे आए. पदाधिकारियों ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांग को फिर से एमडी के समक्ष रखा.

एसोसिएशन ने कहा कि दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को बिजली विभाग में बड़े पदों पर तैनात नहीं किया जाता है. उन्हें समानता के अधिकार से वंचित किया जाता है. शहरी क्षेत्रों के बजाय उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती कर भेजा जाता है. इन सभी समस्याओं पर प्रबंध निदेशक ध्यान दें और उनका निराकरण कराने का प्रयास करें.

एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यवाहक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय पदाधिकारियों के सात सदस्यीय प्रतिनिधमंडल ने एमडी मध्यांचल से मुलाकात की. पूर्व में द्विपक्षीय वार्ता में लिए गए निर्णय को लागू कराने की मांग उठाई. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी विंग्स मानव संसाधन, अनुशासनात्मक विंग और सामग्री प्रबंध में समानता के आधार पर सभी को प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए. सभी अभियंताओं को बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए.

साथ ही 1992 बैच जो जल्द प्रमोट होने वाला है, उनके सभी मामले समय से निस्तारित किए जाएं. एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुलाकात के बाद प्रबंध निदेशक मध्यांचल सूर्यपाल गंगवार ने एसोशिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाएगा.

प्रबंध निदेशक से मुलाकात करने वालों में पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, मध्यांचल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, लेसा ट्रांसगोमती अध्यक्ष अजय कनौजिया, अवनीश और सचिव आनंद कनौजिया शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.