लखनऊ: कई राज्यों में दो बार बिजली का संकट गहरा गया है. भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य में बिजली का संकट बड़ी समस्या बन गया है.
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से श्वेत पत्र जारी कर बिजली के संकट के बारे में बताने को कहा है. प्रदेश और देश के उपभोक्ताओं को ये जानने का पूरा हक है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी आस लगी है. बिजली विभाग अगर 1600 से 2000 मेगावाट बिजली सप्लाई करना शुरु कर दे तो ग्रामीण क्षेत्रों में राहत मिलेगी. लेकिन पूरा मामला कोयले और जल पर ही निर्भर है.
उपभोक्ता परिषद ने अपने सभी उन क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है. उन क्षेत्रों में ज्यादा संरक्षण किया जाए, जहां सबसे ज्यादा बिजली कटौती हो रही है. ताकि बची हुई बिजली ग्रामीणों क्षेत्रों में देने का सहयोगी हो सकें. गर्मी के इस सीजन में बिजली के संकट को लोग झेल रहे है. वहीं, बिजली विभाग लगातार आपूर्ति पटरी पर रहे इसकी कोशिश में जुटा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप