ETV Bharat / state

कटिया से रोशन न रहें घर, रात दिन अभियान चलाएं अफसर : देवराज - Chairman UPPL

राजधानी की विद्युत आपूर्ति के सन्दर्भ में सोमवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने, बिजली चोरी रोकने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:33 AM IST

लखनऊ : राजधानी की विद्युत व्यवस्था ट्रिपिंग विहीन बने, इसके लिए लखनऊ तैनात अधिकारी और कर्मचारी पूरी सजगता बरतें. लेसा के वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारियों से लगातार आपूर्ति सम्बन्धी समस्याएं समझकर उनका समाधान कराएं. सभी क्षेत्रों को भरपूर बिजली मिले, इसके लिए व्यवस्थाएं बेहतर करें. गर्मी और बरसात के आगामी महीने चुनौतीपूर्ण रहते हैं उसके लिए पूरी तैयारी करें. सोमवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने राजधानी की विद्युत आपूर्ति के सन्दर्भ में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मध्याचल के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत सहित लेसा के अधिकारी उपस्थित रहे.

अधिकारियों के साथ बैठक करते उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज.
अधिकारियों के साथ बैठक करते उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज.
चेयरमैन एम. देवराज ने कहा है कि लखनऊ की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए नए विकसित क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि ऐसे क्षेत्रों में ट्रासफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए. चोरी रोकने के लिए लगातार रात्रि चेकिंग की जाए, जिससे अत्यधिक लोड के कारण लाइनें या ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों. क्षेत्र में सर्वे कराकर सभी को वैध कनेक्शन दिए जाएं. यह प्रयास किया जाए कि कटिया से घर रोशन न रहें. अध्यक्ष ने कहा है कि विद्युत चोरी पर प्रभावी रोक से विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी और ट्रांसफार्मर भी कम क्षतिग्रस्त होंगे. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में ट्राली ट्रांसफार्मर आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहें साथ ही अवर अभियन्ता और एसडीओ अपने क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर के रखरखाव के मानकों को शत-प्रतिशत पालन करें जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों. अधिकारी फोन उठाएं कहीं लोकल फाल्ट के कारण विद्युत बाधित हो तो कम से कम समय में ठीक करावा कर आपूर्ति बहाल करें. इसके लिए सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था रहे. कहीं भी ट्रांसफार्मर या सामग्री की कमी नहीं है. विद्युत स्टोरों में पर्याप्त आवश्यक सामग्री उपलब्ध है.
x
x



एम. देवराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हाई लॉस फीडरों पर विद्युत चोरी रोकी जाए. लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए. जहां वैध कनेक्शन नहीं है वहां कनेक्शन दिए जाएं. उपभोक्ता से राजस्व वसूलने के लिए सम्पर्क किया जाए. कनेक्शन काटने से पूर्व उसे बताया जाए कि कनेक्शन कट जाएगा आप अपना बकाया जमा कर दें. राजधानी की विद्युत व्यवस्था ट्रिपिंग बिहीन हो इसके लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की अनावश्यक परेशानी न बढ़ायी जाए. उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि बिजली हवा-पानी की तरह आवश्यक है. गार्मियों में तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. ऐसी जरूरी वस्तु 'ऊर्जा को निगम उत्पादित या खरीदकर उपलब्ध कराता है, इसलिए उसका बिल जमा करना टॉप प्रियॉरिटी पर रखें.

यह भी पढ़ें : कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

लखनऊ : राजधानी की विद्युत व्यवस्था ट्रिपिंग विहीन बने, इसके लिए लखनऊ तैनात अधिकारी और कर्मचारी पूरी सजगता बरतें. लेसा के वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारियों से लगातार आपूर्ति सम्बन्धी समस्याएं समझकर उनका समाधान कराएं. सभी क्षेत्रों को भरपूर बिजली मिले, इसके लिए व्यवस्थाएं बेहतर करें. गर्मी और बरसात के आगामी महीने चुनौतीपूर्ण रहते हैं उसके लिए पूरी तैयारी करें. सोमवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने राजधानी की विद्युत आपूर्ति के सन्दर्भ में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मध्याचल के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत सहित लेसा के अधिकारी उपस्थित रहे.

अधिकारियों के साथ बैठक करते उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज.
अधिकारियों के साथ बैठक करते उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज.
चेयरमैन एम. देवराज ने कहा है कि लखनऊ की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए नए विकसित क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि ऐसे क्षेत्रों में ट्रासफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए. चोरी रोकने के लिए लगातार रात्रि चेकिंग की जाए, जिससे अत्यधिक लोड के कारण लाइनें या ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों. क्षेत्र में सर्वे कराकर सभी को वैध कनेक्शन दिए जाएं. यह प्रयास किया जाए कि कटिया से घर रोशन न रहें. अध्यक्ष ने कहा है कि विद्युत चोरी पर प्रभावी रोक से विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी और ट्रांसफार्मर भी कम क्षतिग्रस्त होंगे. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में ट्राली ट्रांसफार्मर आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहें साथ ही अवर अभियन्ता और एसडीओ अपने क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर के रखरखाव के मानकों को शत-प्रतिशत पालन करें जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों. अधिकारी फोन उठाएं कहीं लोकल फाल्ट के कारण विद्युत बाधित हो तो कम से कम समय में ठीक करावा कर आपूर्ति बहाल करें. इसके लिए सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था रहे. कहीं भी ट्रांसफार्मर या सामग्री की कमी नहीं है. विद्युत स्टोरों में पर्याप्त आवश्यक सामग्री उपलब्ध है.
x
x



एम. देवराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हाई लॉस फीडरों पर विद्युत चोरी रोकी जाए. लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए. जहां वैध कनेक्शन नहीं है वहां कनेक्शन दिए जाएं. उपभोक्ता से राजस्व वसूलने के लिए सम्पर्क किया जाए. कनेक्शन काटने से पूर्व उसे बताया जाए कि कनेक्शन कट जाएगा आप अपना बकाया जमा कर दें. राजधानी की विद्युत व्यवस्था ट्रिपिंग बिहीन हो इसके लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की अनावश्यक परेशानी न बढ़ायी जाए. उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि बिजली हवा-पानी की तरह आवश्यक है. गार्मियों में तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. ऐसी जरूरी वस्तु 'ऊर्जा को निगम उत्पादित या खरीदकर उपलब्ध कराता है, इसलिए उसका बिल जमा करना टॉप प्रियॉरिटी पर रखें.

यह भी पढ़ें : कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.