लखनऊ: राजधानी की पौलोमी पावनी शुक्ला को इंटरनेशनल मैगजीन फोर्ब्स ने भारत की अंडर 30 सूची में शामिल किया है.यह विश्व विख्यात मैगजीन विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने और 30 वर्ष की आयु से कम लोगों का प्रतिवर्ष चयन करती है. पौलोमी पावनी शुक्ला को यह सम्मान उनके द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अनाथ बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान को लेकर दिया गया है.
अनाथ बच्चों की दुर्दशा पर लिखी है पुस्तक
उन्होंने भारत में अनाथ बच्चों की दुर्दशा पर वर्ष 2015 में Weakest on Earth-Orphans of India पुस्तक भी लिखी है. जिसे प्रख्यात प्रकाशन संस्थान Bloomsbury द्वारा प्रकाशित किया गया है. अपनी पुस्तक तथा जनहित याचिका के माध्यम से पौलोमी अनाथ बच्चों को शिक्षा तथा अन्य सुविधाओं में समान अवसर दिलवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उनके द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के सराहनीय कार्यों को देखते हुए ही विश्व विख्यात फोर्ब्स ने इन्हें अंडर 30 की लिस्ट में शामिल करके बड़ा सम्मान दिया है. इससे पहले भी कई राज्यों में पौलोमी को सम्मान प्राप्त हुए हैं.