ETV Bharat / state

'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत डाक विभाग उपलब्ध कराएगा राष्ट्रीय ध्वज - आज़ादी का अमृत महोत्सव

डाक विभाग लखनऊ समेत सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करायेगा. साथ ही हर डाकघर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 7:18 AM IST

लखनऊ : आजादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय ने 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत की थी. अब हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के लिए लखनऊ स्थित मुख्यालय डाक परिक्षेत्र विशेष इंतजाम कर रहा है. एक अगस्त से लखनऊ सहित सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा. डाक विभाग के ई–पोस्ट आफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर घर बैठे प्राप्त किए जा सकेंगे. ई–पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से तिरंगे के लिए ऑनलाइन आर्डर प्लेस किये जा सकते हैं.



आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर : हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के अंतर्गत एक अगस्त से डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध हैं. इसके अलावा डाकिये भी अपने वितरण क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवा रहे हैं. विभाग के ई-पोस्ट आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर बुक करके भी झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं. आर्डर प्लेस करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से पोर्टल को एक गेस्ट यूजर की तरह एक्सेस किया जा सकता है. आर्डर प्लेस करने वाले को अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ तिरंगों की संख्या (एक यूजर /ग्राहक के लिए अधिकतम पांच) को वर्णित करना होगा. इसकी कीमत 25 रुपए तय की गई है, सभी डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध करवा दिए गए हैं. झंडों की बिक्री को पूरी तरह से GST से मुक्त रखा गया है.

दो सप्ताह का सोशल मीडिया अभियान : डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क का उपयोग करते हुए गांव, कस्बे, शहर और सुदूर इलाकों में हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए डाक विभाग विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों, विद्यालयों और प्रतिष्ठानों से संपर्क कर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभाग विशेष तौर पर दो सप्ताह का सोशल मीडिया अभियान चला रहा है, जिसमें कहानियों, प्रभात फेरियों, सेल्फी प्वाइंट आदि को शामिल किया गया है. लखनऊ जीपीओ, लखनऊ चौक प्रधान डाकघर, अलीगंज उप-डाकघर, महानगर उप–डाकघर, निराला नगर उप–डाकघर, आलमबाग उप–डाकघर, गोमतीनगर उप -डाकघर, इंदिरा नगर उप-डाकघर, दिलकुशा उप-डाकघर, विकास नगर उप-डाकघर समेत लखनऊ के अनेक डाक घरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध रहेंगे. मुख्यालय डाक परिक्षेत्र लखनऊ के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों अयोध्या, अकबरपुर, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली में स्थित डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध रहेंगे.



मुख्यालय डाक परिक्षेत्र, लखनऊ के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि 'राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक हिन्दुस्तानी की पहचान है और पिछले वर्ष 'हर घर तिरंगा अभियान' के माध्यम से घर-घर झंडा फहराने की जो मुहिम शुरू की गई थी वो इस वर्ष भी 'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के माध्यम से जारी है. लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र ने हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनज़र डाक घरों में विशेष इंतजाम किये हैं.'

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के तीन प्रादेशिक चिकित्सकों का हुआ तबादला, जानिए इस बारे में

लखनऊ : आजादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय ने 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत की थी. अब हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के लिए लखनऊ स्थित मुख्यालय डाक परिक्षेत्र विशेष इंतजाम कर रहा है. एक अगस्त से लखनऊ सहित सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा. डाक विभाग के ई–पोस्ट आफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर घर बैठे प्राप्त किए जा सकेंगे. ई–पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से तिरंगे के लिए ऑनलाइन आर्डर प्लेस किये जा सकते हैं.



आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर : हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के अंतर्गत एक अगस्त से डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध हैं. इसके अलावा डाकिये भी अपने वितरण क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवा रहे हैं. विभाग के ई-पोस्ट आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर बुक करके भी झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं. आर्डर प्लेस करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से पोर्टल को एक गेस्ट यूजर की तरह एक्सेस किया जा सकता है. आर्डर प्लेस करने वाले को अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ तिरंगों की संख्या (एक यूजर /ग्राहक के लिए अधिकतम पांच) को वर्णित करना होगा. इसकी कीमत 25 रुपए तय की गई है, सभी डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध करवा दिए गए हैं. झंडों की बिक्री को पूरी तरह से GST से मुक्त रखा गया है.

दो सप्ताह का सोशल मीडिया अभियान : डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क का उपयोग करते हुए गांव, कस्बे, शहर और सुदूर इलाकों में हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए डाक विभाग विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों, विद्यालयों और प्रतिष्ठानों से संपर्क कर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभाग विशेष तौर पर दो सप्ताह का सोशल मीडिया अभियान चला रहा है, जिसमें कहानियों, प्रभात फेरियों, सेल्फी प्वाइंट आदि को शामिल किया गया है. लखनऊ जीपीओ, लखनऊ चौक प्रधान डाकघर, अलीगंज उप-डाकघर, महानगर उप–डाकघर, निराला नगर उप–डाकघर, आलमबाग उप–डाकघर, गोमतीनगर उप -डाकघर, इंदिरा नगर उप-डाकघर, दिलकुशा उप-डाकघर, विकास नगर उप-डाकघर समेत लखनऊ के अनेक डाक घरों में बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध रहेंगे. मुख्यालय डाक परिक्षेत्र लखनऊ के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों अयोध्या, अकबरपुर, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली में स्थित डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध रहेंगे.



मुख्यालय डाक परिक्षेत्र, लखनऊ के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि 'राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक हिन्दुस्तानी की पहचान है और पिछले वर्ष 'हर घर तिरंगा अभियान' के माध्यम से घर-घर झंडा फहराने की जो मुहिम शुरू की गई थी वो इस वर्ष भी 'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के माध्यम से जारी है. लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र ने हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनज़र डाक घरों में विशेष इंतजाम किये हैं.'

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के तीन प्रादेशिक चिकित्सकों का हुआ तबादला, जानिए इस बारे में
Last Updated : Aug 4, 2023, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.