लखनऊः भोलेनाथ की पावन महीना सावन आज से शुरू हो गया है और आज सावन का पहला सोमवार है. हर साल सावन के महीने में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते ऐसा नहीं हो पाएगा. सभी शिवालयों में सोशल डिस्टेनसिंग समेत अनलॉक-2 के नियमों का पालन किया जा रहा है. इन सबके बीच डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है.
घर बैठे मिलेगा 'काशी विश्वनाथ मंदिर' का प्रसाद, डाक विभाग करेगा डिलीवरी - शिवालयों में पसरा सन्नाटा
आज सावन का पहला सोमवार है. हालांकि कोविड की वजह से इस बार भक्त बाबा शिव के दर्शन के लिए नहीं पहुंच सकते. लिहाजा डाक विभाग लोगों को घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद डिलीवर करेगा.
लखनऊः भोलेनाथ की पावन महीना सावन आज से शुरू हो गया है और आज सावन का पहला सोमवार है. हर साल सावन के महीने में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते ऐसा नहीं हो पाएगा. सभी शिवालयों में सोशल डिस्टेनसिंग समेत अनलॉक-2 के नियमों का पालन किया जा रहा है. इन सबके बीच डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है.