ETV Bharat / state

यूपी में अब लड़ाई बीजेपी और एक बेटी की: पूनम पंडित - कांग्रेस की लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस के आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान किया गया तो पार्टी के साथ महिलाओं की संख्या भी जुड़ना शुरू हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल किसानों की आवाज पूनम पंडित को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

पूनम पंडित ने कांग्रेस का दामन थामा.
पूनम पंडित ने कांग्रेस का दामन थामा.
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:41 PM IST

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान किया तो पार्टी के साथ महिलाओं की संख्या भी जुड़ना शुरू हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल किसानों की आवाज पूनम पंडित को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. उन्होंने पूनम पंडित का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.


इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी की पहल के बाद अब लगातार महिलाएं पार्टी से जुड़ रही हैं. आज पूनम पंडित ने पार्टी ज्वाइन की है इसके बाद तमाम महिलाएं और भी पार्टी ज्वाइन करेंगी. उन्होंने कहा महिलाओं और बेटियों की आवाज लगातार हमारी नेता प्रियंका गांधी उठा रही हैं. हर समय वे उनके साथ खड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आगरा में प्रियंका गांधी मृतक बाल्मीकि परिवार से मिलने तो वहां छात्राओं ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन चाहिए जिससे वे पढ़ सकें तो प्रियंका गांधी ने तत्काल घोषणा पत्र समिति से बात की और अब इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का एलान कर दिया है. महिलाओं और बेटियों के लिए प्रियंका गांधी काम कर रही हैं.

पूनम पंडित ने कांग्रेस का दामन थामा.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन




प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूनम पंडित ने कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए काम कर रही है बेटियों की आवाज बन रही है उनके इसी तरह के काम से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. कहा कि पार्टी के लिए जी जान से काम करूंगी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लड़ाई अन्य पार्टियों से नहीं बल्कि सिर्फ एक बेटी से है मुझे टिकट मिले या ना मिले इससे नहीं लेना देना बल्कि मुझे कांग्रेस को प्रियंका गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर मजबूत करना है. राकेश टिकैत के साथ किसान आंदोलन में साढ़े छह माह तक शामिल रहीं पूनम पंडित से जब ये सवाल किया गया कि आपने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है तो क्या राकेश टिकैत भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे? इस पर पूनम पंडित ने कहा कि इसे लेकर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है. यह उनका व्यक्तिगत मामला है, मेरा व्यक्तिगत. मुझे कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के साथ आगे चलना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रिंट मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह, डिजिटल मीडिया कोऑर्डिनेटर अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शुचि विश्वास, प्रदेश प्रवक्ता रफत फातिमा और प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता मौजूद रहीं.

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान किया तो पार्टी के साथ महिलाओं की संख्या भी जुड़ना शुरू हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल किसानों की आवाज पूनम पंडित को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. उन्होंने पूनम पंडित का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.


इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी की पहल के बाद अब लगातार महिलाएं पार्टी से जुड़ रही हैं. आज पूनम पंडित ने पार्टी ज्वाइन की है इसके बाद तमाम महिलाएं और भी पार्टी ज्वाइन करेंगी. उन्होंने कहा महिलाओं और बेटियों की आवाज लगातार हमारी नेता प्रियंका गांधी उठा रही हैं. हर समय वे उनके साथ खड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आगरा में प्रियंका गांधी मृतक बाल्मीकि परिवार से मिलने तो वहां छात्राओं ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन चाहिए जिससे वे पढ़ सकें तो प्रियंका गांधी ने तत्काल घोषणा पत्र समिति से बात की और अब इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का एलान कर दिया है. महिलाओं और बेटियों के लिए प्रियंका गांधी काम कर रही हैं.

पूनम पंडित ने कांग्रेस का दामन थामा.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन




प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूनम पंडित ने कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए काम कर रही है बेटियों की आवाज बन रही है उनके इसी तरह के काम से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. कहा कि पार्टी के लिए जी जान से काम करूंगी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लड़ाई अन्य पार्टियों से नहीं बल्कि सिर्फ एक बेटी से है मुझे टिकट मिले या ना मिले इससे नहीं लेना देना बल्कि मुझे कांग्रेस को प्रियंका गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर मजबूत करना है. राकेश टिकैत के साथ किसान आंदोलन में साढ़े छह माह तक शामिल रहीं पूनम पंडित से जब ये सवाल किया गया कि आपने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है तो क्या राकेश टिकैत भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे? इस पर पूनम पंडित ने कहा कि इसे लेकर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है. यह उनका व्यक्तिगत मामला है, मेरा व्यक्तिगत. मुझे कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के साथ आगे चलना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रिंट मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह, डिजिटल मीडिया कोऑर्डिनेटर अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शुचि विश्वास, प्रदेश प्रवक्ता रफत फातिमा और प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.