लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद से डिप्लोमा इन फॉर्मेसी में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए सोमवार (25 सितंबर) से प्रक्रिया शुरू कर रहा है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी कर दी है. परिषद सचिव एसके श्रीवास्तव की तरफ से जारी सूचना के अनुसार फॉर्मेसी में 30 नवंबर तक प्रवेश लिए जा सकते है. प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग तीन चरणों में आयोजित होगी.
बता दें, प्रवेश परीक्षा परिणाम 17 अगस्त जारी हुए थे. जिसमें 2 लाख 62 हजार 171 अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर प्रवेश होना था. इसमें 16 सितंबर को इंजिनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब फॉर्मेसी संस्थानों में प्रवेश होंगे.
डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल
पहली काउंसिलिंग – च्वाइस फिलिंग- 25 से 27 सितंबर
सीट अलॉटमेंट- 28 सितंबर
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 29 सितंबर से 1 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
बैलेंस फीस डिपॉजिट - 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक
दूसरी काउंसिलिंग – च्वाइस फिलिंग- 2 से 4 अक्टूबर
सीट अलॉटमेंट- 5 अक्टूबर
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 6 सितंबर से 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
बैलेंस फीस डिपॉजिट - 6 सितंबर से 15 अक्टूबर तक
तीसरी काउंसिलिंग – च्वाइस फिलिंग- 9 से 11 अक्टूबर
सीट अलॉटमेंट- 12 अक्टूबर
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 13 से 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
बैलेंस फीस डिपॉजिट - 13 से 15 अक्टूबर तक
500 पॉलीटेक्निक टॉपर को भी लैपटॉप देंगी प्रदेश सरकार: आशुतोष टंडन
पॉलीटेक्निक: डिप्लोमा-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव, जानिये कब होगी