ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, परीक्षा तारीखों में भी होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब, 15 जून तक फॉर्म भरे जा सकेंगे.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद
author img

By

Published : May 16, 2021, 2:00 PM IST

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने शनिवार को प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब, 15 जून तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों की संख्या में गिरावट के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया जाएगा. परिषद की ओर से जल्द ही इसका कार्यक्रम घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है.

कम आए हैं आवेदन
राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या करीब 1350 है. इनकी करीब 1.32 लाख सीटों पर दाखिले के लिए गुरुवार तक करीब 2.44 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए. पिछले वर्षों के दौरान आए आवेदनों के मुकाबले ये संख्या बेहद कम है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे. लेकिन, अब इसकी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिर बढ़ी TGT-PGT के आवेदन की तिथि, 20 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

ऑनलाइन होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में संचालित कॉलेजों के करीब 58 ट्रेडों में दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएंगी. अभ्यर्थी हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे.

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने शनिवार को प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब, 15 जून तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों की संख्या में गिरावट के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया जाएगा. परिषद की ओर से जल्द ही इसका कार्यक्रम घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है.

कम आए हैं आवेदन
राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या करीब 1350 है. इनकी करीब 1.32 लाख सीटों पर दाखिले के लिए गुरुवार तक करीब 2.44 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए. पिछले वर्षों के दौरान आए आवेदनों के मुकाबले ये संख्या बेहद कम है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे. लेकिन, अब इसकी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिर बढ़ी TGT-PGT के आवेदन की तिथि, 20 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

ऑनलाइन होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में संचालित कॉलेजों के करीब 58 ट्रेडों में दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएंगी. अभ्यर्थी हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.