ETV Bharat / state

बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों का प्रदूषण स्तर हुआ कम, जानिए अपने शहर का एक्यूआई - सीपीसीबी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दियों में प्रदूषण लेवल अचानक बढ़ जाता है. हालांकि बारिश के दौरान प्रदूषण स्तर में सुधार आ जाता है. बीते दिनों हुए बारिश से प्रदूषण लेवल में काफी गिरावट आई है. देखें विस्तृत रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 4:31 PM IST

लखनऊ : सर्दियों में प्रदूषण स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. बीते शुक्रवार को बारिश होने के चलते प्रदूषण स्तर काफी कम हो गया था, लेकिन धुंध के साथ फॉग फिर भी बरकरार रहा. बीते दिन से ही हल्की-हल्की बारिश होनी शुरू हुई. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश के साथ मौसम खुशनुमा बना रहा. इसके अलावा शनिवार को भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई. जिसके चलते प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा. प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण स्तर हमेशा अधिक ही रहता है. जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ शामिल है. इन शहरों के प्रदूषण स्तर हमेशा 200 अंक के पर रहते हैं. इसके अलावा बाकी जिलों का प्रदूषण स्तर दोपहर के समय या बारिश होने पर 200 अंक के नीचे आ जाता है.

एक्यूआई गुणवत्ता मानक.
एक्यूआई गुणवत्ता मानक.

सेंट्रल कंट्रोल पॉल्यूशन बोर्ड यानी सीपीसीबी की शनिवार की दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा का एक्यूआई 268, मेरठ का एक्यूआई 201, गाजियाबाद का एक्यूआई 243, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 297, गोरखपुर का एक्यूआई 86, प्रयागराज का एक्यूआई 113, लखनऊ का एक्यूआई 168, मुरादाबाद का एक्यूआई 114, वृंदावन का एक्यूआई 80, गोरखपुर का एक्यूआई 138, कानपुर का एक्यूआई 131, बरेली का एक्यूआई 112, झांसी का एक्यूआई 141, प्रतापगढ़ का एक्यूआई 194 और वाराणसी का एक्यूआई 64 हैं.


इंडस्ट्रियल एरिया का प्रदूषण स्तर आया 300 अंक के नीचे : सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक ताल कटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 299, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ का एक्यूआई 217, लालबाग का एक्यूआई 231, गोमतीनगर का एक्यूआई 87, अंबेडकरनगर विवि का एक्यूआई 82 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 89 हैं. यह प्रदूषण स्तर शनिवार दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक है. बीते सप्ताह इंडस्ट्रियल क्षेत्र का एक्यूआई 300 अंक के पार पहुंच गया था, लेकिन बीते शुक्रवार से बारिश होने के चलते इंडस्ट्रियल एरिया का प्रदूषण स्तर 300 अंक के नीचे आ गया है.

सुबह, शाम और रात न निकलें बाहर : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि इस समय प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ रहा है. ऐसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वर्तमान में जो प्रदूषण स्तर बढ़ रहे हैं, वह सर्दी बढ़ने के कारण हो रहा है. इंडस्ट्रियल एरिया का हाल बहुत खराब रहता है. सुबह, शाम और रात के समय प्रदूषण स्तर 350 के पार पहुंच जाता है. जोकि खतरनाक स्टेज में आता है. इसके अलावा दोपहर के समय में प्रदूषण स्तर 100 से लेकर 200 के बीच में निम्नवत बना रहता है. इसलिए जिस समय प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ है यानी सुबह, शाम और रात के समय अधिक बाहर न निकलें. सर्दी से बच के रहें.

यह भी पढ़ें : काल बना प्रदूषण, ले रहा जान, जानिए विशेषज्ञों से समाधान

यूपी के इस शहर की हवा आज रही सबसे ज्यादा जहरीली

लखनऊ : सर्दियों में प्रदूषण स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. बीते शुक्रवार को बारिश होने के चलते प्रदूषण स्तर काफी कम हो गया था, लेकिन धुंध के साथ फॉग फिर भी बरकरार रहा. बीते दिन से ही हल्की-हल्की बारिश होनी शुरू हुई. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश के साथ मौसम खुशनुमा बना रहा. इसके अलावा शनिवार को भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई. जिसके चलते प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा. प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण स्तर हमेशा अधिक ही रहता है. जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ शामिल है. इन शहरों के प्रदूषण स्तर हमेशा 200 अंक के पर रहते हैं. इसके अलावा बाकी जिलों का प्रदूषण स्तर दोपहर के समय या बारिश होने पर 200 अंक के नीचे आ जाता है.

एक्यूआई गुणवत्ता मानक.
एक्यूआई गुणवत्ता मानक.

सेंट्रल कंट्रोल पॉल्यूशन बोर्ड यानी सीपीसीबी की शनिवार की दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा का एक्यूआई 268, मेरठ का एक्यूआई 201, गाजियाबाद का एक्यूआई 243, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 297, गोरखपुर का एक्यूआई 86, प्रयागराज का एक्यूआई 113, लखनऊ का एक्यूआई 168, मुरादाबाद का एक्यूआई 114, वृंदावन का एक्यूआई 80, गोरखपुर का एक्यूआई 138, कानपुर का एक्यूआई 131, बरेली का एक्यूआई 112, झांसी का एक्यूआई 141, प्रतापगढ़ का एक्यूआई 194 और वाराणसी का एक्यूआई 64 हैं.


इंडस्ट्रियल एरिया का प्रदूषण स्तर आया 300 अंक के नीचे : सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक ताल कटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 299, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ का एक्यूआई 217, लालबाग का एक्यूआई 231, गोमतीनगर का एक्यूआई 87, अंबेडकरनगर विवि का एक्यूआई 82 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 89 हैं. यह प्रदूषण स्तर शनिवार दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक है. बीते सप्ताह इंडस्ट्रियल क्षेत्र का एक्यूआई 300 अंक के पार पहुंच गया था, लेकिन बीते शुक्रवार से बारिश होने के चलते इंडस्ट्रियल एरिया का प्रदूषण स्तर 300 अंक के नीचे आ गया है.

सुबह, शाम और रात न निकलें बाहर : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि इस समय प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ रहा है. ऐसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वर्तमान में जो प्रदूषण स्तर बढ़ रहे हैं, वह सर्दी बढ़ने के कारण हो रहा है. इंडस्ट्रियल एरिया का हाल बहुत खराब रहता है. सुबह, शाम और रात के समय प्रदूषण स्तर 350 के पार पहुंच जाता है. जोकि खतरनाक स्टेज में आता है. इसके अलावा दोपहर के समय में प्रदूषण स्तर 100 से लेकर 200 के बीच में निम्नवत बना रहता है. इसलिए जिस समय प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ है यानी सुबह, शाम और रात के समय अधिक बाहर न निकलें. सर्दी से बच के रहें.

यह भी पढ़ें : काल बना प्रदूषण, ले रहा जान, जानिए विशेषज्ञों से समाधान

यूपी के इस शहर की हवा आज रही सबसे ज्यादा जहरीली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.