लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार और तमाम सरकारी महकमों के कोशिशों के बावजूद वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. दिवाली के बाद से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स के रिकॉर्ड के अनुसार वायु प्रदूषण तेजी से प्रतिदिन बढ़ रहा है. शनिवार को देर रात रिकॉर्ड किया गया एक्यूआई अब खतरनाक स्तर 422 पर पहुंच चुका है. वहीं राज्य सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वायु प्रदूषण सुधारने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
लखनऊ की हवा दमघोंटू हो रही है. लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसको नियंत्रित करने में सारे सरकारी दावे फेल साबित हो रहे हैं. बीती रात जब वायु प्रदूषण दर्ज किया गया तो लखनऊ में बढ़ोतरी हुई और अब एक्यूआई 422 पहुंच चुका है. इससे पहले एक्यूआई 382 दर्ज किया गया था.
सरकार की तरफ से यह दावा किया गया कि अब वायु प्रदूषण में सुधार किया जाएगा. तमाम सारे स्थानों पर निगरानी की जा रही है. दावों के उलट लखनऊ में ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा, इसके पीछे की सच्चाई लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े खुद बयां कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: सामने आई नगर निगम की बड़ी लापरवाही, आदेशों की अवहेलना कर दिन-रात जला रहा कूड़ा
वहीं दावा किया जा रहा है कि तमाम औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया जा रहा है. पेड़-पौधों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. निर्माणाधीन कामकाज जहां हो रहे हैं, वहां बंद कराकर ग्रीन पर्दे डाले जा रहे हैं.