नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. वहीं सोमवार को सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 277 दर्ज किया गया जो कि गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के अन्य इलाके जैसे आनंद विहार, पटपड़गंज, आया नगर में प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े को पार कर चुका है.
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इसके कई कारण हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले तक यह उम्मीद थी कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और घटेगा, लेकिन आज सुबह से जो प्रदूषण का स्तर है, उसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आंकड़े को पार कर चुका है, जो कि एक गंभीर विषय है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: दिल्ली में प्रदूषण फैला रही यूपी की रोडवेज बसों की नो एंट्री, 5 को किया गया सीज
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :
- आनंद विहार 310
- अशोक विहार 319
- बवाना 334
- बुरारी क्रॉसिंग 269
- डीटीओ 342
- द्वारका सेक्टर 8313
- आईटीओ 291
- जहांगीरपुरी 335
- जेएलएन 307
- द्वारका 338
- नेहरू नगर 334