ETV Bharat / state

सुबह-शाम धुंध के साथ फॉग की हुई शुरुआत, यूपी के कई जिलों का एक्यूआई 300 पार - UP News

उत्तर प्रदेश के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया है. यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी घातक है. विशेषज्ञों का कहना है कि पर्यावरण में घुल रहे खतरनाक रसायनों से मानव के साथ जीव जंतुओं के जीवन को भी खतरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 7:41 AM IST

लखनऊ : प्रदेश के कुछ जिलों में प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index) काफी ज्यादा बढ़ा है. जिसमें सबसे पहले गाजियाबाद का नाम दर्ज हुआ है. इसके बाद नोएडा, मेरठ और ग्रेटर नोएडा स्थित है. सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. आलम यह होता है कि शहर वासियों को नाक-मुंह ढककर बाहर निकलने की स्थिति पैदा हो जाती है. इस समय सुबह-शाम फाग के साथ अत्यधिक धुंध हो रही है. जिसके चलते आम पब्लिक 10 मीटर की दूरी की वस्तु को भी नहीं देख पा रहे हैं.

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े.
एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े.



गुरुवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम आठ बजे की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 378 और नोएडा का एक्यूआई 358, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 319, मेरठ का एक्यूआई 331, प्रयागराज का एक्यूआई 191, मुरादाबाद का एक्यूआई 218, लखनऊ का एक्यूआई 198, मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 191, झांसी का एक्यूआई 198, वृंदावन का एक्यूआई 165, गोरखपुर का एक्यूआई 115, बरेली का एक्यूआई 154, कानपुर का एक्यूआई 145, आगरा का एक्यूआई 170, प्रतापगढ़ का एक्यूआई 180, फिरोजाबाद का एक्यूआई 136 और वाराणसी का एक्यूआई 78 अंक दर्ज हुआ.

एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक.
एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक.



क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश चन्द्र शुक्ला का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों का एक्यूआई अत्यधिक बढ़ा हुआ है. जिस भी शहर का 200 एक्यूआई के पार है वहां पर्यावरण की खराब स्थिति मानी जाती है. वर्तमान में चार जिले ऐसे हैं जहां का प्रदूषण स्तर 300 के पार हैं. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम की मदद से एंटी फॉगिंग का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा आम पब्लिक भी जागरूक रहे. अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें. सुबह शाम अनावश्यक बाहर न निकलें.

यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण से अस्पतालों में बढ़े अस्थमा के मरीज, ऐसे रखें ख्याल

यूपी में हवाएं हो रही हैं जहरीली, वायु प्रदूषण रोकने को एक्शन प्लान फेल

लखनऊ : प्रदेश के कुछ जिलों में प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index) काफी ज्यादा बढ़ा है. जिसमें सबसे पहले गाजियाबाद का नाम दर्ज हुआ है. इसके बाद नोएडा, मेरठ और ग्रेटर नोएडा स्थित है. सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. आलम यह होता है कि शहर वासियों को नाक-मुंह ढककर बाहर निकलने की स्थिति पैदा हो जाती है. इस समय सुबह-शाम फाग के साथ अत्यधिक धुंध हो रही है. जिसके चलते आम पब्लिक 10 मीटर की दूरी की वस्तु को भी नहीं देख पा रहे हैं.

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े.
एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े.



गुरुवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम आठ बजे की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 378 और नोएडा का एक्यूआई 358, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 319, मेरठ का एक्यूआई 331, प्रयागराज का एक्यूआई 191, मुरादाबाद का एक्यूआई 218, लखनऊ का एक्यूआई 198, मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 191, झांसी का एक्यूआई 198, वृंदावन का एक्यूआई 165, गोरखपुर का एक्यूआई 115, बरेली का एक्यूआई 154, कानपुर का एक्यूआई 145, आगरा का एक्यूआई 170, प्रतापगढ़ का एक्यूआई 180, फिरोजाबाद का एक्यूआई 136 और वाराणसी का एक्यूआई 78 अंक दर्ज हुआ.

एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक.
एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक.



क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश चन्द्र शुक्ला का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों का एक्यूआई अत्यधिक बढ़ा हुआ है. जिस भी शहर का 200 एक्यूआई के पार है वहां पर्यावरण की खराब स्थिति मानी जाती है. वर्तमान में चार जिले ऐसे हैं जहां का प्रदूषण स्तर 300 के पार हैं. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम की मदद से एंटी फॉगिंग का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा आम पब्लिक भी जागरूक रहे. अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें. सुबह शाम अनावश्यक बाहर न निकलें.

यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण से अस्पतालों में बढ़े अस्थमा के मरीज, ऐसे रखें ख्याल

यूपी में हवाएं हो रही हैं जहरीली, वायु प्रदूषण रोकने को एक्शन प्लान फेल

Last Updated : Nov 17, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.