ETV Bharat / state

मंत्री कह रहे हो रही कार्रवाई, नदियों में प्रदूषण रोकने के दावे हवा-हवाई - फैक्ट्री का प्रदूषित जल

उत्तर प्रदेश में नदियों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. नदियों में प्रदूषण रोकने के दावे भले ही प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड कर रहा है. बावजूद उसके प्रदेश की नदियों में फैक्ट्रियों और सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर का कहना है की नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए एसटीपी लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए लगाई जा रही है एसटीपी
नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए लगाई जा रही है एसटीपी
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नदियों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है नदियों में प्रदूषण रोकने के दावे भले ही प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड कर रहा है. बावजूद उसके प्रदेश की नदियों में फैक्ट्रियों व सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है, जो इंसानों के साथ साथ जानवरों के लिए भी खतरा है.

नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए लगाई जा रही है एसटीपी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर का कहना है कि इन फैक्ट्रियों से नदियों में प्रदूषण पानी गिराया जा रहा था. उस पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और इसके साथ-साथ आम जनता को शुद्ध जल उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है. फैक्ट्रियों से गिरने वाले प्रदूषित जल पर रोक लगा दी है और किसी भी फैक्ट्री को प्रदूषित जल गिराने की अनुमति नहीं दी गई है. जिन फैक्ट्रियों से प्रदूषित जल नदियों में गिरता पाया जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर का कहना है की नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए एसटीपी लगाने की व्यवस्था की जा रही है और इस काम में अभी कुछ कमी रह गई है, लेकिन जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही जल निगम और नगर निगम द्वारा नदियों में छोड़े जा रहे सीवरेज को लेकर जुर्माना भी लगाया जा चुका है.

प्रदूषण पर काम करने वाली संस्था सी कार्बन के चेयरमैन बीपी श्रीवास्तव का कहना है कि नदियों को मां का दर्जा दिया गया है. और नदियां भरण पोषण करती हैं, लेकिन आज नदियों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो रहा है. नगर निगम का सीवरेज नदियों में गिरता है और प्रदूषित जल में आर्सेनिक वटिन की मात्रा अधिक होती है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी घातक है. इससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है.

सालों तक नहीं चलते ट्रीटमेंट प्लांट

संस्था के अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भले ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाता है पर यह ट्रीटमेंट प्लांट सालों तक नहीं चलते हैं. यह प्लांट सिर्फ कागजों पर चलते हैं, जिसका खामियाजा इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी भुगतना पड़ता है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भले ही नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का दावा कर रहा है पर लगातार नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार को नदियों के प्रदूषण रोकने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नदियों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है नदियों में प्रदूषण रोकने के दावे भले ही प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड कर रहा है. बावजूद उसके प्रदेश की नदियों में फैक्ट्रियों व सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है, जो इंसानों के साथ साथ जानवरों के लिए भी खतरा है.

नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए लगाई जा रही है एसटीपी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर का कहना है कि इन फैक्ट्रियों से नदियों में प्रदूषण पानी गिराया जा रहा था. उस पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और इसके साथ-साथ आम जनता को शुद्ध जल उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है. फैक्ट्रियों से गिरने वाले प्रदूषित जल पर रोक लगा दी है और किसी भी फैक्ट्री को प्रदूषित जल गिराने की अनुमति नहीं दी गई है. जिन फैक्ट्रियों से प्रदूषित जल नदियों में गिरता पाया जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर का कहना है की नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए एसटीपी लगाने की व्यवस्था की जा रही है और इस काम में अभी कुछ कमी रह गई है, लेकिन जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही जल निगम और नगर निगम द्वारा नदियों में छोड़े जा रहे सीवरेज को लेकर जुर्माना भी लगाया जा चुका है.

प्रदूषण पर काम करने वाली संस्था सी कार्बन के चेयरमैन बीपी श्रीवास्तव का कहना है कि नदियों को मां का दर्जा दिया गया है. और नदियां भरण पोषण करती हैं, लेकिन आज नदियों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो रहा है. नगर निगम का सीवरेज नदियों में गिरता है और प्रदूषित जल में आर्सेनिक वटिन की मात्रा अधिक होती है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी घातक है. इससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है.

सालों तक नहीं चलते ट्रीटमेंट प्लांट

संस्था के अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भले ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाता है पर यह ट्रीटमेंट प्लांट सालों तक नहीं चलते हैं. यह प्लांट सिर्फ कागजों पर चलते हैं, जिसका खामियाजा इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी भुगतना पड़ता है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भले ही नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का दावा कर रहा है पर लगातार नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार को नदियों के प्रदूषण रोकने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.