लखनऊ: मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह उपद्रवियों को पाकिस्तान जाने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं. वह स्थानीय लोगों को धमका रहे हैं कि उन्हें ठीक कर दिया जाएगा. इस वीडियो पर एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर देशभर में लोग पुलिस अधिकारी को कटघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उसके पक्ष में खड़ी हो गई है. सरकार के मीडिया सलाहकार ने मेरठ के एसपी को सैल्यूट किया है तो बीजेपी का कहना है कि ऐसे देश विरोधी नारेबाजी करने वाले लोगों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है.
वायरल वीडियो में एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने कही ये बात
नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची. वायरल वीडियो में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह स्थानीय लोगों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करने वालों को समझा दीजिए. अन्यथा पुलिस इस गली को ही ठीक कर देगी. उन्होंने कहा कि खाते यहां की हैं और गाते पाकिस्तान की हैं. जिन लोगों को पाकिस्तान अच्छा लग रहा है, जो भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं, वे पाकिस्तान चले जाएं.
भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजयेपी ने कहा- वह पहले देश के नागरिक हैं और बाद में पुलिस
जो वीडियो वायरल है वह आधा अधूरा है. इस देश में ऐसी तमाम ताकतें हैं जो इस वीडियों के माध्यम से देश में अफवाह का माहौल फैलाना चाहती हैं. जब भी कहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे देश में लगते हैं तो सामान्य नागरिक के मन में भी यही विचार उठते हैं. जिस देश में रहते हो, जिस देश में खाते हो, जिस देश में पैदा हुए हो, जिस देश की माटी से लगाव है, उस देश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हो.
मुझे लगता है कि जो वहां एसपी, एडीएम मौजूद रहे होंगे उनके मन में भी यही विचार उठेंगे. वह पहले देश के नागरिक हैं और बाद में पुलिस. यह बात सही है कि पुलिस का काम सुरक्षा और सेवा दोनों है, लेकिन जब इस तरह से असामाजिक तत्व, देशद्रोही ताकतें जिनका कनेक्शन देश को तोड़ने वालों से है. स्वाभाविक है जब भारत विरोधी नारेबाजी होगी तो इस देश के नागरिक का खून खौल उठेगा और उसके मुंह से पाकिस्तान जाने की बात भी निकलेगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: रुझानों पर बोली यूपी बीजेपी, हार की करेंगे समीक्षा