लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 21 दिसंबर लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में भाजपा के आगामी विशेष कार्यक्रमों को लेकर नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को साधेगी. इसके अलावा प्रदेश में लाभ उठाने वाले कारीगरों और छोटे दुकानदारों से संपर्क व समन्वय बढ़ाकर उन्हें वोट बैंक में तब्दील करने की रणनीति बना रही है.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 21 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में इस रणनीति की रूपरेखा पेश करेंगे. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर, चर्मकार सहित 18 पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने, पांच सौ रुपये प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता देने, टूल किट के लिए 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. भाजपा इन्हीं लुभावने कार्यक्रमों के सहारे अपना वोट बैंक मजबूत करने की जुगत में प्रयासरत है.
सूत्रों के मुताबिक यूपी में योजना के लिए पात्र कारीगरों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन पंजीकरण कम हुआ है. पार्टी अब पात्र कारीगरों का योजना के लिए पंजीकरण कराने पर फोकस करेगी. इसके बाद इन्हें ऋण दिलाने में भी मदद की जाएगी. इसी बहाने लाभार्थियों से संपर्क और संवाद बढ़ाकर पार्टी से उन्हें जोड़ा जाएगा. जिन कारीगरों ने पंजीकरण किया है. उनसे भी संवाद स्थापित कर पार्टी ब्याज पर 3 लाख रुपये ऋण से जोड़ा जाएगा. भाजपा की इसी मंशा की मूर्तरूप देने की कड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को लगाया गया है.