लखनऊः उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सरप्लस औद्योगिक भूमि के उपयोग के लिए नीति बनाई जायेगी. इसके लिए अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए गये हैं. इस समिति में यूपीसीडा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक सदस्य होंगे.
![lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-05-minister-mahana-meeting-7200991_15022021200306_1502f_1613399586_170.jpg)
मंत्री ने की समीक्षा बैठक
मंत्री महाना सोमवार को विधान भवन में औद्योगिक लैंड बैंक में वृद्धि के लिए गठित समिति की अक्ष्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि औद्योगिक भूमि अधिगृहण एक्ट को और अधिक सरल बनाया जायेगा. इसके लिए प्रचलित नीति में आवश्यक संशोधन भी किया जायेगा. मंत्री सतीश महाना ने बताया कि ये भी निर्देश दिये कि सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने यहां भूमि चिन्हित का लैण्ड बैंक तैयार कराएं, ताकि उद्यमियों की मांग के अनुरूप उनकों भूमि का आवंटन किया जा सके.
एक्सप्रेस-वे के किनारे विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र
मंत्री सतीश महाना ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के किनारे एक-एक किलोमीटर के दायरे में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा. एक्सप्रेस-वे के किनारे भूमि अधिगृहण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए भूमि अधिगहण प्रक्रिया को सरल किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में बंजर भूमि पर औद्योगिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. पहले चरण में ललितपुर, हमीरपुर और औरैया में 14 सौ 83 एकड़ भूमि के अर्जन की कार्रवाई चल रही है.
निवेश मित्र पोर्टल से जमीन का आवंटन
मंत्री महाना ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास 250 हेक्टेयर भूमि इलेक्ट्रानिक सिटी के लिए उपलब्ध है. मेडिकल पार्क के लिए 350 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा चुका है. इसी प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के क्रम में फिल्म सिटी के लिए एक हजार हेक्टअर भूमि का अधिगहण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से इन औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है.
जेवर एयरपोर्ट के नजदीक बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी
इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के नजदीक एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जैपनीज इलेक्ट्रॉनिक सिटी डेवलप करने की भी योजना है. बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, मुख्य कार्यपालक यूपीसीडा मयूर महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक नोएडा अथारिटी रितु महेश्वरी, सीओ ग्रेटर नोएडा नरेन्द्र भूषण और सीओ यमुना अथॉरिटी अरूण वीर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.