लखनऊः कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिस-प्रशासन, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर्स आम लोगों की मदद के लिए दिन-रात जुटे हुए है. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समाजसेवियों ने माला पहनाकर किया और उनका हौसला बढ़ाया.
समाजसेवी रावेंद्र सिंह, मोहम्मद रिजवान और आलोक नाथ मौर्य ने मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वहीद अहमद और उनकी पूरी टीम को फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद रहीमाबाद चौकी प्रभारी और पूरी टीम को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया. समाजसेवियों ने चेक पोस्ट पर जाकर कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों में मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल वितरीत किया.
समाजसेवियों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स बिना किसी की परवाह किए दिन रात लोगों की मदद में लगी हुई है. हम लोगों ने सभी को माला पहनाकर अभिनंदन किया और सभी का हौसला बढ़ाया.