ETV Bharat / state

ईद पर मां संग बेटी कर रही जिद, घर आ जाओ 'पुलिस वाले पापा'

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इन कोरोना संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को घर की याद आ रही है... वजह है ईद उल फितर का त्योहार. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों में से किसी की मां फोन पर घर आने की जिद कर रही है तो किसी की बेटी कह रही है 'पापा घर आ जाओ'.

author img

By

Published : May 25, 2020, 6:10 PM IST

corona hotspop area
हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिस कर्मी.

लखनऊः रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार हर मुसलमान के लिए खास होता है. ईद उल फितर के मौके पर हर शख्स अपने परिवार के साथ ईद मना रहा है, लेकिन इस पाक और खास मौके पर राजधानी के हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारी अपने परिवार की यादों को दिलों में संजोकर जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इन्हें इस मौके पर अपने परिवार, मां-बाप, बीवी-बच्चों की याद नहीं आ रही. यह याद पुलिस कर्मचारियों को बेचैन कर रही है, लेकिन तन पर पहनी गई वर्दी इन तमाम बेचैनियों को मात देते हुए जिम्मेदारी का एहसास दिला रही है.

हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिस कर्मी.

'पापा घर आ जाओ'
ईद के मौके पर ईटीवी भारत ने पुलिस फोर्स में तैनात कर्मचारियों से बात की. पुलिस वालों ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने ईद की नमाज अदा की और ऊपर वाले से दुआ की कि जल्द से जल्द वह इस कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाएं. अब्दुल ने बताया कि उन्होंने सुबह उठकर ईद की नमाज अदा की. घर वालों से बात करने पर ईद के मौके पर घर आने की बात कही.

अब्दुल ने कहा कि मां और बीवी को तो किसी तरह से समझा लिया, लेकिन जब बच्चों ने 'पापा घर आ जाओ' कह कर बुलाया तो वर्दी के अंदर बैठा एक पिता भावुक हो उठा. अब्दुल बताते हैं कि ईद के मौके पर परिवार की याद तो आ रही है. खासकर बच्चों की याद आ रही है, लेकिन इन सबसे बढ़कर फर्ज है. इसलिए हम अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.

हमेशा तो तुम बाहर रहते हो, ईद पर तो घर आ जाओ
लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया में तैनात मोहम्मद सिराज अपनी मां नसीम खातून को याद करते हुए कहने लगे कि इस ईद के मौके पर मां बार-बार जिद कर रही थी कि 'घर आ जाओ'. मां का कहना था कि सभी अपने परिवार के साथ ईद मना रहे हैं. हमेशा तो तुम बाहर रहते हो कम से कम ईद पर तो आ जाया करो.

अगले साल मनाएंगे शानदार ईद
सिराज कहते हैं कि मां की यह बात सुनकर मन बेचैन हो गया, लेकिन फिर मैंने सोचा कि इस समय मां और परिवार से ज्यादा मेरी जरूरत मेरे देश को है. इसलिए इस ईद के मौके पर ड्यूटी पर रहकर देश की सेवा कर रहा हूं. वहीं मोहम्मद अफसर ने बताया कि उनके पिता जी आर्मी में हैं. मां ईद के मौके पर घर आने की जिद कर रही थी, लेकिन पिता ने समझाया कि अपनी खुशियों से ज्यादा बढ़कर फर्ज होता है. ईद का क्या है, अगले साल फिर आ जाएगी और फिर और शानदार तरीके से हम सब मिलकर ईद मनाएंगे.

लखनऊः रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार हर मुसलमान के लिए खास होता है. ईद उल फितर के मौके पर हर शख्स अपने परिवार के साथ ईद मना रहा है, लेकिन इस पाक और खास मौके पर राजधानी के हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारी अपने परिवार की यादों को दिलों में संजोकर जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इन्हें इस मौके पर अपने परिवार, मां-बाप, बीवी-बच्चों की याद नहीं आ रही. यह याद पुलिस कर्मचारियों को बेचैन कर रही है, लेकिन तन पर पहनी गई वर्दी इन तमाम बेचैनियों को मात देते हुए जिम्मेदारी का एहसास दिला रही है.

हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिस कर्मी.

'पापा घर आ जाओ'
ईद के मौके पर ईटीवी भारत ने पुलिस फोर्स में तैनात कर्मचारियों से बात की. पुलिस वालों ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने ईद की नमाज अदा की और ऊपर वाले से दुआ की कि जल्द से जल्द वह इस कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाएं. अब्दुल ने बताया कि उन्होंने सुबह उठकर ईद की नमाज अदा की. घर वालों से बात करने पर ईद के मौके पर घर आने की बात कही.

अब्दुल ने कहा कि मां और बीवी को तो किसी तरह से समझा लिया, लेकिन जब बच्चों ने 'पापा घर आ जाओ' कह कर बुलाया तो वर्दी के अंदर बैठा एक पिता भावुक हो उठा. अब्दुल बताते हैं कि ईद के मौके पर परिवार की याद तो आ रही है. खासकर बच्चों की याद आ रही है, लेकिन इन सबसे बढ़कर फर्ज है. इसलिए हम अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.

हमेशा तो तुम बाहर रहते हो, ईद पर तो घर आ जाओ
लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया में तैनात मोहम्मद सिराज अपनी मां नसीम खातून को याद करते हुए कहने लगे कि इस ईद के मौके पर मां बार-बार जिद कर रही थी कि 'घर आ जाओ'. मां का कहना था कि सभी अपने परिवार के साथ ईद मना रहे हैं. हमेशा तो तुम बाहर रहते हो कम से कम ईद पर तो आ जाया करो.

अगले साल मनाएंगे शानदार ईद
सिराज कहते हैं कि मां की यह बात सुनकर मन बेचैन हो गया, लेकिन फिर मैंने सोचा कि इस समय मां और परिवार से ज्यादा मेरी जरूरत मेरे देश को है. इसलिए इस ईद के मौके पर ड्यूटी पर रहकर देश की सेवा कर रहा हूं. वहीं मोहम्मद अफसर ने बताया कि उनके पिता जी आर्मी में हैं. मां ईद के मौके पर घर आने की जिद कर रही थी, लेकिन पिता ने समझाया कि अपनी खुशियों से ज्यादा बढ़कर फर्ज होता है. ईद का क्या है, अगले साल फिर आ जाएगी और फिर और शानदार तरीके से हम सब मिलकर ईद मनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.