लखनऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को हर साल डीजीपी प्रशंसा चिन्ह देने की संस्तुति करते हैं. इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इस बार तीन कैटेगरी में पुलिस सेवा के मेडल पाने वाले कर्मियों को बांटा गया है. प्लेटिनम डिस्क के अंतर्गत 18 पुलिसकर्मी शामिल है. जबकि 28 लोगों को गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सिल्वर डिस्क भी बनाई गई है, जिसके अंतर्गत 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं. प्लेटिनम डिस्क पाने वाले पुलिसकर्मियों में एडीजी आशुतोष पांडे, पीएसी के एडीजी विनोद कुमार सिंह और डायल 112 के एडीजी असीम अरुण का नाम भी शामिल है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हर वर्ष सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष भी तीन अलग अलग कैटेगरी में पुलिसकर्मियों को बांटकर उनके कार्यों के आधार पर उन्हें प्रशंसा चिन्ह दिए जाएंगे. वहीं प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारियों में आईपीएस के साथ-साथ पीपीएस अधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल भी शामिल है.
प्लैटिनम डिस्क से सम्मानित पुलिसकर्मी
एडीजी आशुतोष पांडे, एडीजी विनोद कुमार सिंह, एडीजी असीम अरुण, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह, आईजी वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ प्रवीण कुमार, पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज कविंद्र प्रताप सिंह, पुलिस महा निरीक्षक बरेली राजेश कुमार पांडे, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. प्रीतिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा लखनऊ कमिश्नरेट, अपर पुलिस उपायुक्त कुंवर रणविजय सिंह गौतम बुद्ध नगर पुलिस, उपाधीक्षक कानून व्यवस्था वीरेंद्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम पवन कुमार दुबे, डीजीपी मुख्यालय उप निरीक्षक विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी आदेश त्रिपाठी आगरा.
गोल्ड डिस्क पाने वाले पुलिसकर्मी
पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय सुजान वीर सिंह, पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार आयोग गोपाल लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार मनमोहन कुमार बसाक, अपर पुलिस महानिदेशक सतीश कुमार माथुर सीबीसीआईडी, अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस मेरठ अंजू गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध यश प्रताप कुमार डीजीपी मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर राजा श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह कानपुर जोन, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात निदेशालय अशोक कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट नवीन अरोड़ा, आईजी बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, आईजी मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव, आईजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान, डीआईजी पीटीसी सीतापुर, दिलीप कुमार एसपी, गाजीपुर डॉक्टर ओपी सिंह, एसपी देवरिया श्रीपति मिश्रा, एसपी डीजीपी हेड क्वार्टर संजीव त्यागी, एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, एसपी ईओडब्ल्यू राम सुरेश, एसपी लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह, डीएसपी मथुरा वरुण कुमार सिंह, डीएसपी बुलंदशहर वंदना शर्मा, शैलेश कुमार सिंह निरीक्षक आगरा, अश्वनी कुमार पांडे निरीक्षक वाराणसी, रवि श्रीवास्तव निरीक्षक कानपुर, अजय पाल सिंह निरीक्षक एसटीएफ गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा.
सिल्वर मेडल पाने वाले पुलिसकर्मी
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिन पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के आधार पर सिल्वर मेडल दिया जाएगा. उनमें विनोद कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक विमेन पावर लाइन रविशंकर छवि, पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवा प्रतिभा अंबेडकर, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार फिरोजाबाद, पुलिस अधीक्षक यूपी 12 बृजेश सिंह, पुलिस उपायुक्त संजीव सुमन लखनऊ कमिश्नरेट, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार कानपुर नगर, पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय देवरिया, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता श्रीवास्तव लखनऊ कमिश्नरेट सहित 202 लोगों को सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा.