ETV Bharat / state

प्राॅपर्टी डीलर से थाने में 70 हजार रुपये लूटने वाले पुलिसकर्मी गिरफ्तार, STF बनकर घटना को दिया था अंजाम

राजधानी में बीती 12 अप्रैल को लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त अनिल सिंह, अतुल सिंह, और कथित पत्रकार शिवांशु को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम फरार चल रहे आकाश उर्फ जगदीश तलाश में जुटी है.

etv bharat
मड़ियांव थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:39 PM IST

लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को फर्जी एसटीएफ बनकर दो पुलिसकर्मी और दो अन्य सहयोगियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने घटना की शिकायत मड़ियांव पुलिस से की. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई. लूट के घटना के साजिशकर्ता कथित पत्रकार शिवांशु, मड़ियांव थाना सिपही पद पर तैनात 2 पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल जगदीश उर्फ आकाश अभी फरार चल रहा है.

दरअसल, बीती 12 अप्रैल की शाम को पीड़ित अतुल सिंह अपनी चार पहिया सफारी गाड़ी से बिठौली क्रॉसिंग पर फॉर्म भरवाने आया था. इसी दौरान अभियुक्तों ने गाड़ी को ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया. गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी अनिल सिंह और सुधीर सिंह ने अपने आप को एसटीएफ बता कर प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह के सर पर पिस्टल लगाकर उनकी ही गाड़ी में उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद फर्जी एसटीएफ के पुलिसकर्मियों और अन्य सहयोगियों द्वारा पीड़ित अतुल सिंह को मड़ियांव थाने के अंदर लाया गया. वहीं, योजना बनाकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराकर रंगदारी मांगी गई. साथी ही अभियुक्त ने प्रॉपर्टी डीलर के पास पड़े करीब 70 हजार नगद छीन लिए. पीड़ित ने बताया कि छोड़ने के एवज में फर्जी एसटीएफ गिरोह ने 50 लाख की रंगदारी मांगी.

पढ़ेंः नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि लूट की घटना के अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त जिसमें दो पुलिसकर्मी अनिल सिंह, अतुल सिंह और कथित पत्रकार शिवांशु को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम फरार चल रहे आकाश उर्फ जगदीश की तलाश में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को फर्जी एसटीएफ बनकर दो पुलिसकर्मी और दो अन्य सहयोगियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने घटना की शिकायत मड़ियांव पुलिस से की. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई. लूट के घटना के साजिशकर्ता कथित पत्रकार शिवांशु, मड़ियांव थाना सिपही पद पर तैनात 2 पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल जगदीश उर्फ आकाश अभी फरार चल रहा है.

दरअसल, बीती 12 अप्रैल की शाम को पीड़ित अतुल सिंह अपनी चार पहिया सफारी गाड़ी से बिठौली क्रॉसिंग पर फॉर्म भरवाने आया था. इसी दौरान अभियुक्तों ने गाड़ी को ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया. गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी अनिल सिंह और सुधीर सिंह ने अपने आप को एसटीएफ बता कर प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह के सर पर पिस्टल लगाकर उनकी ही गाड़ी में उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद फर्जी एसटीएफ के पुलिसकर्मियों और अन्य सहयोगियों द्वारा पीड़ित अतुल सिंह को मड़ियांव थाने के अंदर लाया गया. वहीं, योजना बनाकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराकर रंगदारी मांगी गई. साथी ही अभियुक्त ने प्रॉपर्टी डीलर के पास पड़े करीब 70 हजार नगद छीन लिए. पीड़ित ने बताया कि छोड़ने के एवज में फर्जी एसटीएफ गिरोह ने 50 लाख की रंगदारी मांगी.

पढ़ेंः नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि लूट की घटना के अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त जिसमें दो पुलिसकर्मी अनिल सिंह, अतुल सिंह और कथित पत्रकार शिवांशु को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम फरार चल रहे आकाश उर्फ जगदीश की तलाश में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.