ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पर लगा दबंगई का आरोप, बुजुर्ग को पीटा - para police station lucknow

राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी वैन पुलिसकर्मी पर दबंगई का आरोप लगा है. पुलिसकर्मी ने घर जा रहे बुजुर्ग की बिना किसी कारण पिटाई कर दी. वहीं, शिकायत करने पर जेल में बंद कर देने की धमकी भी दी. इसके बाद से बुजुर्ग डरा हुआ है.

लखनऊ पुलिसकर्मी की दबंगई
लखनऊ पुलिसकर्मी की दबंगई
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 3:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी वैन पुलिसकर्मी पर दबंगई का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पीआरवी पर तैनात अभिषेक तिवारी नामक पुलिसकर्मी ने मोनू खेड़ा पार्क के पास की तरफ से घर जा रहे बुजुर्ग को बुलाया और एकाएक पिटाई शुरू कर दी. वहीं, आरोप है कि पुलिसकर्मी इससे पहले भी कई लोगों को बिना किसी कारण पीट चुका है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के साथ एक और युवक भी शामिल था.

बुजुर्ग को बुलाकर पीटा

जानकारी के मुताबिक, शैलेश नाथ शुक्ला मोनू खेड़ा के निवासी हैं, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह आज सुबह अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान पार्क के पास एक पीआरवी खड़ी हुई थी. पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी अभिषेक तिवारी मोनू खेड़ा निवासी राजेश सिंह के साथ खड़ा हुआ था. दोनों ने बुजुर्ग को बुलाया और बिना किसी कारण उनकी पिटाई कर दी. इससे बुजुर्ग को चोट आ गई और वह डरा हुआ है.

शिकायत करने पर पुलिस ने दी धमकी

पीड़ित शैलेश नाथ शुक्ला की मानें तो जब पिटाई की जाने की शिकायत करने की बात कही गई, तो उनको पुलिसकर्मी ने धमकी दी. इसके बाद से ही पीड़ित घर में ताला लगाकर अपने मित्र के घर चला गया है. पीड़ित इस घटना की शिकायत पारा थाने में जाकर करने से काफी डरा हुआ है, क्योंकि उसको थाने में बंदकर देने की बात कही गई है. इसके बाद पीड़ित अपने मित्र के साथ मिलकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई.

सभी आरोप बेबुनियाद

पारा इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि शैलेश कुमार त्रिपाठी नशे का आदि है. उसका आएदिन मोहल्ले वालों से लड़ाई-झगड़ा होता रहता है, और आएदिन शिकायत आती रहती है. इस पर पीआरवी वैन गई हुई थी. पीआरवी वैन उसको थाने ला रही थी, लेकिन स्थानीय निवासियों के कहने पर उसको घर पर पहुंचा दिया गया था. लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. पीड़ित ने थाने आकर कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है और न ही वह व्यक्ति घर पर मौजूद है.

लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी वैन पुलिसकर्मी पर दबंगई का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पीआरवी पर तैनात अभिषेक तिवारी नामक पुलिसकर्मी ने मोनू खेड़ा पार्क के पास की तरफ से घर जा रहे बुजुर्ग को बुलाया और एकाएक पिटाई शुरू कर दी. वहीं, आरोप है कि पुलिसकर्मी इससे पहले भी कई लोगों को बिना किसी कारण पीट चुका है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के साथ एक और युवक भी शामिल था.

बुजुर्ग को बुलाकर पीटा

जानकारी के मुताबिक, शैलेश नाथ शुक्ला मोनू खेड़ा के निवासी हैं, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह आज सुबह अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान पार्क के पास एक पीआरवी खड़ी हुई थी. पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी अभिषेक तिवारी मोनू खेड़ा निवासी राजेश सिंह के साथ खड़ा हुआ था. दोनों ने बुजुर्ग को बुलाया और बिना किसी कारण उनकी पिटाई कर दी. इससे बुजुर्ग को चोट आ गई और वह डरा हुआ है.

शिकायत करने पर पुलिस ने दी धमकी

पीड़ित शैलेश नाथ शुक्ला की मानें तो जब पिटाई की जाने की शिकायत करने की बात कही गई, तो उनको पुलिसकर्मी ने धमकी दी. इसके बाद से ही पीड़ित घर में ताला लगाकर अपने मित्र के घर चला गया है. पीड़ित इस घटना की शिकायत पारा थाने में जाकर करने से काफी डरा हुआ है, क्योंकि उसको थाने में बंदकर देने की बात कही गई है. इसके बाद पीड़ित अपने मित्र के साथ मिलकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई.

सभी आरोप बेबुनियाद

पारा इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि शैलेश कुमार त्रिपाठी नशे का आदि है. उसका आएदिन मोहल्ले वालों से लड़ाई-झगड़ा होता रहता है, और आएदिन शिकायत आती रहती है. इस पर पीआरवी वैन गई हुई थी. पीआरवी वैन उसको थाने ला रही थी, लेकिन स्थानीय निवासियों के कहने पर उसको घर पर पहुंचा दिया गया था. लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. पीड़ित ने थाने आकर कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है और न ही वह व्यक्ति घर पर मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.