लखनऊ: राजधानी में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. आज यानी शुक्रवार को आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार रोड और सालेह नगर में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरा की मदद ली जा रही है. इस अवसर पर आशियाना थाना क्षेत्र की पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही. लॉकडाउन के बावजूद भी कई लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे. पुलिस के समझाने के बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया है. पुलिस का कहना है जो लोग भी ड्रोन कैमरों में कैद होंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी. सही जवाब न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ पुलिस लगातार सड़कों पर और गली-मोहल्लों में गश्त कर रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग किसी न किसी बहाने से या पुलिस जब गश्त करके चली जाती है, उसके बाद सड़कों पर बिना किसी कारण नजर आते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है.