लखनऊ: देशभर में हो रहे नागरिकता संशोधन एक्ट के तहत लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने मंगलवार को कश्मीर से लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने आए कश्मीरियों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
पुलिस ने कश्मीरियों के साथ की अभद्रता
- कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट्स बेचने के लिए लखनऊ आते हैं.
- पुलिस कर्मचारियों ने कश्मीरियों को रोक कर उनके ड्राई फ्रूट्स के पैकेट फाड़े.
- पुलिस ने अभद्र तरीके से कश्मीरियों को सड़क के किनारे से हटाया .
- कश्मीरियों से उनके आधार कार्ड भी जब्त कर लिए गए.
कश्मीर से ड्राई फ्रूट्स बेचने के लिए हम लखनऊ आते हैं. कमाई के लिए सड़क के किनारे हम ड्राई फ्रूट्स बेचते हैं. पुलिस वाले हमसे पैसे तो नहीं मांगते हैं, लेकिन हमारे सामान को नुकसान पहुंचाते हैं. आज हमारे आधार कार्ड जब्त कर लिए गए हैं . ऐसे में अब हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा हम क्या करें, हमारी मांग है कि पुलिस हमारे आधार कार्ड वापस करें.
-कश्मीरी युवक
ये भी पढ़ें : लखनऊ में धूमधाम से मनाया जा रहा नए साल का जश्न, भारी पुलिस बल तैनात