ETV Bharat / state

दवा कारोबारी के घर डकैती मामला: हिरासत में गार्ड, दो पूर्व नौकरों की तलाश - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में दवा कारोबारी के घर बुधवार रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर गार्ड को हिरासत में लिया है. 9 लाख रुपये और ज्वेलरी चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही व्यापारी के दो पूर्व नौकरों की भी तलाश है.

दवा कारोबारी के घर डकैती मामले में हिरासत में गार्ड.
दवा कारोबारी के घर डकैती मामले में हिरासत में गार्ड.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:46 AM IST

लखनऊ: अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-B में बुधवार रात बदमाश दवा व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल के घर से 9 लाख रुपये की नगदी समेत ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर व्यापारी के घर काम कर चुके दो पूर्व नौकर अमन और विकास को चिन्हित किया है. पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है. हालांकि गार्ड को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध भूमिका होने पर हिरासत में गार्ड
राजधानी निवासी दिनेश अग्रवाल की तालकटोरा में दवाओं की एजेंसी है. उनके मुताबिक वह बुधवार रात करीब 8 बजे दो मकान छोड़कर अपने बेटी-दामाद दामाद सौरभ अग्रवाल के घर गए थे. उस दौरान घर पर केवल गार्ड मौजूद था. गार्ड ने बताया कि एक शख्स उसके पास आया और उसने मालिक दिनेश अग्रवाल से मिलने की बात कही. लेकिन, गार्ड ने सुबह आने की बात कहकर उसको जाने को कहा. इसके कुछ ही देर बाद 5 से 6 असलहाधारी लोग वहां पर आ धमके और गार्ड की पिटाई कर उसे बाथरूम में बंद कर दिया.

चार संदिग्धों से हो रही पूछताछ
पुलिस संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर व्यापारी के घर में तैनात गार्ड राकेश कुमार द्विवेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पूर्व नौकरों के नंबर की सीडीआर के आधार पर पुलिस ने अन्य चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि बुधवार पूरे दिन चली पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है.

9 लाख की नगदी गायब
व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने सुबह ही बैंक से 9 लाख रुपये की नगदी निकाल कर घर पर रखी थी. अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायती के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दो पूर्व नौकरों की तलाश
अलीगंज इंस्पेक्टर पन्नेलाल यादव के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की पहचान हो गई है. ये दोनों व्यापारी के पूर्व नौकर हैं. एक टीम सीतापुर भेजी गई है, जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-B में बुधवार रात बदमाश दवा व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल के घर से 9 लाख रुपये की नगदी समेत ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर व्यापारी के घर काम कर चुके दो पूर्व नौकर अमन और विकास को चिन्हित किया है. पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है. हालांकि गार्ड को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध भूमिका होने पर हिरासत में गार्ड
राजधानी निवासी दिनेश अग्रवाल की तालकटोरा में दवाओं की एजेंसी है. उनके मुताबिक वह बुधवार रात करीब 8 बजे दो मकान छोड़कर अपने बेटी-दामाद दामाद सौरभ अग्रवाल के घर गए थे. उस दौरान घर पर केवल गार्ड मौजूद था. गार्ड ने बताया कि एक शख्स उसके पास आया और उसने मालिक दिनेश अग्रवाल से मिलने की बात कही. लेकिन, गार्ड ने सुबह आने की बात कहकर उसको जाने को कहा. इसके कुछ ही देर बाद 5 से 6 असलहाधारी लोग वहां पर आ धमके और गार्ड की पिटाई कर उसे बाथरूम में बंद कर दिया.

चार संदिग्धों से हो रही पूछताछ
पुलिस संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर व्यापारी के घर में तैनात गार्ड राकेश कुमार द्विवेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पूर्व नौकरों के नंबर की सीडीआर के आधार पर पुलिस ने अन्य चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि बुधवार पूरे दिन चली पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है.

9 लाख की नगदी गायब
व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने सुबह ही बैंक से 9 लाख रुपये की नगदी निकाल कर घर पर रखी थी. अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायती के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दो पूर्व नौकरों की तलाश
अलीगंज इंस्पेक्टर पन्नेलाल यादव के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की पहचान हो गई है. ये दोनों व्यापारी के पूर्व नौकर हैं. एक टीम सीतापुर भेजी गई है, जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.