ETV Bharat / state

लखनऊ: 566 लोगों से वसूला गया 2 लाख से ज्यादा का जुर्माना - lucknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एसे में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:01 AM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. ऐसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम तेजी से जुर्माना वसूल रही है. मंगलवार देर रात तक जिला प्रशासन की टीम ने 566 लोगों से करीब दो लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर गठित टीमों ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर मौके पर ही जुर्माना वसूला.

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने की कार्रवाई

लगाई गई 80 टीमें

जिला प्रशासन की तरफ से इस वसूली अभियान में 80 टीमें लगाई गई हैं. इन 80 टीमों ने मंगलवार को 566 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए ₹ 2 लाख 11 हज़ार 400 रुपये का जुर्माना वसूला है. साथ ही एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 2819 व्यक्तियों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर ₹10 लाख 61 हजार 10 का जुर्माना वसूला जा चुका है. कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी प्रतिष्ठान या व्यक्ति कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों, बैंक इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है.

राजधानी में लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. सख्ती बरतते हुए लखनऊ पुलिस ने 3248 चालान किए हैं. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 17 वाहन सीज किए गए हैं.

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. ऐसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम तेजी से जुर्माना वसूल रही है. मंगलवार देर रात तक जिला प्रशासन की टीम ने 566 लोगों से करीब दो लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर गठित टीमों ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर मौके पर ही जुर्माना वसूला.

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने की कार्रवाई

लगाई गई 80 टीमें

जिला प्रशासन की तरफ से इस वसूली अभियान में 80 टीमें लगाई गई हैं. इन 80 टीमों ने मंगलवार को 566 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए ₹ 2 लाख 11 हज़ार 400 रुपये का जुर्माना वसूला है. साथ ही एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 2819 व्यक्तियों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर ₹10 लाख 61 हजार 10 का जुर्माना वसूला जा चुका है. कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी प्रतिष्ठान या व्यक्ति कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों, बैंक इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है.

राजधानी में लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. सख्ती बरतते हुए लखनऊ पुलिस ने 3248 चालान किए हैं. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 17 वाहन सीज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.