लखनऊ: विभूति खंड इलाके में बीते मंगलवार को चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच गई है. ऐसे दावे किए जा रहे हैं की छानबीन में पता चला है कि चिकित्सक के फोन पर आरोपियों से बात हुई थी. झांसे में लेकर डॉक्टर को फंसाया था, फिर रुपये की मांग की गई थी.
हालांकि इस पूरे प्रकरण को हनी ट्रैप से भी जोड़कर पुलिस देख रही है. घटना के पीछे कुछ महिलाओं की भूमिका भी सामने आई है. जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि बीते बुधवार देर रात गुडंबा निवासी डॉ. अखिलेश कुमार चौबे ने विभूति खंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. डॉक्टर का आरोप था कुछ लोगों ने लोहिया अस्पताल के पास से उन्हें अगवा कर लिया था और बंधक बनाकर उनसे 30 लाख रुपयों की फिरौती मांगी थी.
बताते चलें कि केजीएमयू के दंत विभाग में तैनात चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार चौबे को बीते बुधवार देर रात कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया था. जिसके बाद बदमाश उन्हें उनकी ही गाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर ले कर गए और 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद डॉक्टर किसी तरह उन बदमाशों को चकमा देकर पुलिस तक पहुंचे और अपने साथ हुई घटना बताई थी.