लखनऊः एक तरफ देशभर में किसान कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ से प्रयागराज को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर किसान टोल टैक्स फ्री करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान यूनियन के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. टोल टैक्स पर कई थानों के साथ पीएसी के जवानों को भी तैनात किया है.
राजधानी लखनऊ को प्रयागराज से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर बने शेखपुर दखिना के टोल टैक्स पर सैकड़ों किसान टोल टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह टोल टैक्स पर तोड़फोड़ करेंगे. ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है. टोल टैक्स पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवानों को भी बुला लिया लया गया है.
कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात
टोल टैक्स पर बैठे किसानों के रोष को देखते हुए निगोहा थाने की पुलिस और आसपास के थानों के अतिरिक्त बल को बुलाया गया है. इसके साथ पीएसी बल भी स्थिति नियंत्रण करने के लिए पहुंच गई है. वहीं निगोहा के क्षेत्राधिकारी ईम उल हसन ने बताया कि फिलहाल किसानों के इस प्रदर्शन में कोई भी ऐसी चीज अब तक सामने नहीं आई है, जिससे स्थितियां बिगड़ने का संकेत मिले. एहतिहातन अतिरिक्त फोर्स को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है.