ETV Bharat / state

पति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाकर कराया पोस्टमार्टम - Bakshi ka talab Police Station

लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के भोला पुरवा निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस से अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बख्शी का तालाब थाना
बख्शी का तालाब थाना
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित भोला पुरवा में रविवार की सुबह 35 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस से अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी सुनीता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए तहरीर देने की बात कही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कृपाशंकर (35 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता के साथ भोला पुरवा में रहता था. जो नशे का आदी था. शनिवार की देर रात खाना खाने के बाद घर के सभी लोग सो गए, जिसके बाद रविवार की सुबह कृपाशंकर मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने थाने पर तहरीर देकर अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, भोला पुरवा निवासी कृपाशंकर की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी ने बीकेटी थाने पर अपने पति की मौत की सूचना दी. मृतक कृपाशंकर की पत्नी सुनीता ने तहरीर देकर अपने पति के शव का पंचनामा कराने की बात कही. वह जानना चाहती है कि आखिर उसके पति की मौत कैसे हुई. फिलहाल अभी तक मृतक की पत्नी सुनीता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित भोला पुरवा में रविवार की सुबह 35 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस से अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी सुनीता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए तहरीर देने की बात कही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कृपाशंकर (35 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता के साथ भोला पुरवा में रहता था. जो नशे का आदी था. शनिवार की देर रात खाना खाने के बाद घर के सभी लोग सो गए, जिसके बाद रविवार की सुबह कृपाशंकर मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने थाने पर तहरीर देकर अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, भोला पुरवा निवासी कृपाशंकर की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी ने बीकेटी थाने पर अपने पति की मौत की सूचना दी. मृतक कृपाशंकर की पत्नी सुनीता ने तहरीर देकर अपने पति के शव का पंचनामा कराने की बात कही. वह जानना चाहती है कि आखिर उसके पति की मौत कैसे हुई. फिलहाल अभी तक मृतक की पत्नी सुनीता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.