ETV Bharat / state

कांसेप्ट हेड क्वार्टर हुक्काबार पर तीसरी बार कार्रवाई, पुलिस ने किया सील

हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बावजूद लखनऊ में कोविड नियमों की अनेदखी करने पर कॉन्सेप्ट हैडक्वाटर्स रेस्टोरेंट को पुलिस ने सील कर दिया. पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेस्टोरेंट के मालिक अमित वर्मा और मैनेजर अब भी फरार बताए जा रहे हैं. इस रेस्टोरेंट पर पहले भी नियमों की अनदेखी करने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 11:15 AM IST

मौके पर पुलिस
मौके पर पुलिस

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हाईकोर्ट ने सभी हुक्काबार वाले रेस्टोरेंट को बंद रखने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके प्रदेश में रेस्टोरेंट्स संचालक इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कॉन्सेप्ट हैडक्वाटर्स रेस्टोरेंट का है जहां आदेश को दरकिनार कर हुक्काबार चलाया जा रहा था. जनपद पुलिस ने एसपी की अगुआई में कॉन्सेप्ट हैडक्वाटर्स नाम के रेस्टोरेंट पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेस्टोरेंट के मालिक व मैनेजर अभी फरार हैं. वहीं एसीएम-5 ने नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कॉन्सेप्ट हेडक्वार्टर को सील कर दिया है. पहले भी रेस्टोरेंट पर नियमों की अनदेखी करने का मामला दर्ज किया जा चुका है.

रेस्टोरेंट पर कोविड नियमों की अनदेखी का आरोप

प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए रेस्टोरेंट्स को बंद रखने का आदेश है. बावजूद इसके महानगर थाना क्षेत्र के गोल मार्केट चौराहे के पास कांसेप्ट हेडक्वार्टर नाम से एक हुक्का बार चोरी-छिपे चलाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर अभी भी फरार है.

पढ़ें: कोरोना ने बेहाल किया हाल, प्रदेश में आज मिले 700 नए मरीज

तीसरी बार हुई कांसेप्ट हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट पर कार्रवाई

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी रेस्टोरेंट संचालक यहां हुक्का परोस रहे थे. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान मौके से मौजीलाल, संतोष, सौरभ और शिव कुमार नामक युवकों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन हुक्काबार के मालिक अमित वर्मा और मैनेजर विकास भारती फरार हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी बार इस रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई है. मौके पर पहुंचे एसीएम-5 ने नगर निगम टीम के साथ कांसेप्ट हेडक्वार्टर को सील कर दिया है.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हाईकोर्ट ने सभी हुक्काबार वाले रेस्टोरेंट को बंद रखने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके प्रदेश में रेस्टोरेंट्स संचालक इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कॉन्सेप्ट हैडक्वाटर्स रेस्टोरेंट का है जहां आदेश को दरकिनार कर हुक्काबार चलाया जा रहा था. जनपद पुलिस ने एसपी की अगुआई में कॉन्सेप्ट हैडक्वाटर्स नाम के रेस्टोरेंट पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेस्टोरेंट के मालिक व मैनेजर अभी फरार हैं. वहीं एसीएम-5 ने नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कॉन्सेप्ट हेडक्वार्टर को सील कर दिया है. पहले भी रेस्टोरेंट पर नियमों की अनदेखी करने का मामला दर्ज किया जा चुका है.

रेस्टोरेंट पर कोविड नियमों की अनदेखी का आरोप

प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए रेस्टोरेंट्स को बंद रखने का आदेश है. बावजूद इसके महानगर थाना क्षेत्र के गोल मार्केट चौराहे के पास कांसेप्ट हेडक्वार्टर नाम से एक हुक्का बार चोरी-छिपे चलाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर अभी भी फरार है.

पढ़ें: कोरोना ने बेहाल किया हाल, प्रदेश में आज मिले 700 नए मरीज

तीसरी बार हुई कांसेप्ट हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट पर कार्रवाई

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी रेस्टोरेंट संचालक यहां हुक्का परोस रहे थे. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान मौके से मौजीलाल, संतोष, सौरभ और शिव कुमार नामक युवकों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन हुक्काबार के मालिक अमित वर्मा और मैनेजर विकास भारती फरार हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी बार इस रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई है. मौके पर पहुंचे एसीएम-5 ने नगर निगम टीम के साथ कांसेप्ट हेडक्वार्टर को सील कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.