लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में हसनगंज पुलिस ने घर से गुस्सा होकर लापता हुई बच्ची को सूचना मिलने के मात्र 5 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. लापता बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
राजधानी में शाम के समय एक नाबालिग बच्ची किसी बात को लेकर डांटने पर नाराज होकर घर से कहीं चली गई थी, जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के आसपास ढूंढने के बाद भी बच्ची कहीं नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने हसनगंज पुलिस इंस्पेक्टर को फोन पर जानकारी दी. इसके बाद हसनगंज पुलिस ने बच्ची का फोटो लेकर ढूंढना शुरू कर दिया. चौकी इंचार्ज मदेहगंज संजय सिंह को बच्ची रात की गश्त के दौरान सड़क पर रोती हुई मिली. संजय सिंह के द्वारा बच्ची से पूछने पर पता चला कि वह घर से नाराज होकर आई है.
पुलिस इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा ने लापता बच्ची के परिजनों को जानकारी देते हुए फोन कर थाने बुलाया और बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को सकुशल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया.