लखनऊः जिले के ग्रामीण क्षेत्र की निगोहा पुलिस के सराहनीय कार्य से पूरे क्षेत्र में वाहवाही हो रही है. दरअसल आज सोमवार की शाम को निगोहा थाना अंतर्गत सुवासा कुमारी पुत्री भैयादीन जो कि पथाई का कॉम करते है. वह झारखण्ड के रहने वाले हैं. इनकी पुत्री परिजनों से नाराज होकर कहीं चली गई. परिजनों ने आस पास तालाश की मगर बेटी का पता नहीं चला. फिर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में जाकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
क्षेत्राधिकारी निगोहा नैमुल हसन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद लड़की को सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल एक टीम बनाकर रवाना किया गया. थाने से गठित टीम ने बच्ची को बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बेटी को दोबारा अपने पास पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. परिजनों ने पुलिस टीम को नम आंखों से धन्यवाद किया.